संसद भवन के सेंट्रल हाल में आयोजित विशेष कार्यक्रम, पीएम मोदी कर रहे है संबोधित

संविधान दिवस संसद भवन के सेंट्रल हाल में आयोजित विशेष कार्यक्रम, पीएम मोदी कर रहे है संबोधित
हाईलाइट
  • कार्यक्रम में नहीं जाएंगे कांग्रेस सांसद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संविधान दिवस समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन में एक विशेष सभा को संबोधित कर रहे है। सेंट्रल हाल में चल रही इस विशिष्ट सभा की अध्यक्षता राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कर रहे है। इसके बाद पीएम मोदी विज्ञान भवन में दो दिवसीय संविधान दिवस समारोह की भी शुरुआत करेंगे। वहीं विज्ञान भवन में सुप्रीम कोर्ट ने भी संविधान दिवस समारोह का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन भी पीएम मोदी करेंगे। इस मौके पर सुप्रीम कोर्ट के सभी न्यायाधीश, सभी उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश व अन्य लोग मौजूद रहेंगे। 

 
संविधान दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद में हुई बहस का एक डिजिटल संस्करण जारी करेंगे।  संसद में आयोजित कार्यक्रम को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी संबोधित करेंगे। 


संविधान दिवस के मौके पर संसद में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के साथ टीएमसी, राजद, डीएमके, सीपीआई सांसद नहीं पहुंचेगे। कांग्रेस ने कई मौके पर मोदी सरकार पर संविधान पर निरंतर हमले का आरोप लगाए। कांग्रेस  का कहना मोदी सरकार संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है। 
 
   

Created On :   26 Nov 2021 5:34 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story