स्टालिन ने डीएमके उप-महासचिव दुराईसामी को पद से हटाया

Stalin removes DMK Deputy General Secretary Duraisamy
स्टालिन ने डीएमके उप-महासचिव दुराईसामी को पद से हटाया
स्टालिन ने डीएमके उप-महासचिव दुराईसामी को पद से हटाया

चेन्नई, 21 मई (आईएएनएस)। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने यहां गुरुवार को वी.पी. दुरईसामी को पार्टी के उप-महासचिव के पद से हटाने की घोषणा की।

एक बयान में स्टालिन ने बताया कि दुरईसामी की जगह अब सांसद एंथियूर पी. सेल्वराज लेंगे।

बताया जा रहा है कि दुरईसामी को तमिलनाडु भाजपा प्रमुख एल. मुरुगन के साथ बैठक करने के कारण पार्टी ने यह निर्णय लिया है।

Created On :   21 May 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story