पैर पसार रहे कोरोना का असर, वीक एंड कर्फ्यू फिर शुरू, दिल्ली में आधी ताकत से खुलेंगे दफ्तर, पंजाब और यूपी में भी सख्ती
- हाल ही में महत्वपूर्ण फैसलों का ऐलान किया गया है।
डिजिटल डेस्ट, नई दिल्ली। नए साल के आगाज के साथ देश में कोरोना एक बार फिर बेकाबू हो गया है। दिल्ली, यूपी और पंजाब में हालात धीरे धीरे गंभीर रूप लेते जा रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली में एक ही दिन में चार हजार से ज्यादा कोरोना मरीज मिलने के बाद वहां फिर सख्ती लागू की जा चुकी है। मंगलवार को दिल्ली में कोरोना का आंकड़ा पांच हजार पार कर गया। उत्तरप्रदेश के चार जिलों में भी कोरोना के आंकड़ों में तेजी आई है। जिसके बाद सीएम आदित्यनाथ योगी हरकत में आ चुके हैं। कुछ ही घंटों में उनकी आला अधिकारियों के साथ बैठक है जिसके बाद राज्य में पाबंदियां लागू हो सकती हैं। यही स्थिति पंजाब की भी हैं।
दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना तेजी से फैल रहा है। ओमिक्रॉन के भी महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। यहां पॉजिटिविटी रेट 6.5% पर जा पंहुचा है। एक दिन में 4000 के पार केस भी दर्ज किए जा चुके है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी कोरोना से संक्रमित हो चुके है। इसकी जानकारी स्वयं सीएम ने सोशल मीडिया पर दी है। दिल्ली में हाल ही में महत्वपूर्ण फैसलों का ऐलान किया गया है।
पंजाब में भी सख्ती
पंजाब सरकार ने भी कोरोना के कहर को देखते हुए एक अहम बैठ बुलाई गई थी। जिसमें कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कड़ी पाबंदिया लगाने का निर्णय लिया है। गाइडलाईन में बस, सिनेमाहाल, जिम, रेस्टोरेंट और शैक्षणिक संस्थान के लिए निर्देश दिए गये है।
उत्तर प्रदेश में सीएम की अहम बैठक
यूपी में भी सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सख्ती लागू करने का फैसला लिया है। यहां 4 जिलों में ही कोविड के सबसे ज्यादा 64% केस आए है। यूपी में हाल ही में विधानसभा चुनाव भी होने है।
Created On :   4 Jan 2022 9:51 AM GMT