- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Strategically important bridge ready in East Ladakh
दैनिक भास्कर हिंदी: पूर्वी लद्दाख में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण पुल तैयार

हाईलाइट
- पूर्वी लद्दाख में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण पुल तैयार
नई दिल्ली, 20 जून (आईएएनएस)। गलवान घाटी में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन के साथ जारी गतिरोध के बीच पूर्वी लद्दाख में श्योक नदी पर रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण पुल का निर्माण कार्य गुरुवार को पूरा हो गया।
60 मीटर का यह पुल श्योक और गलवान नदियों के संगम से पूर्व में लगभग चार किलोमीटर दूरी पर है, और यह संकरे पहाड़ी इलाके को श्योक-दौलत बेग ओलदी रोड से जोड़ता है। श्योक नदी पर निर्मित यह पुल श्योक-गलवान संगम के बहुत करीब है और इससे भारतीय सैनिकों की क्षेत्र में आवाजाही बढ़ेगी।
भारतीय सेना ने स्पष्ट किया है कि यह गलवान घाटी में पेट्रोलिंग पॉइंट 14 की ओर जाने वाले मार्ग पर नहीं है, जहां झड़प हुई थी।
पेट्रोलिंग पॉइंट 14 पर चीनी सैनिकों द्वारा 15 जून को भारतीय सैनिकों पर किए गए बर्बर हमले के बाद दोनों देशों के बीच निकट भविष्य में तनाव कम होने की कोई संभावना नहीं दिख रही है।
गलवान घाटी में तनावपूर्ण स्थिति लंबा खिंचने की संभावना है, क्योंकि भारत ने अपने 20 सैनिकों को खो दिया है।
भारतीय सुरक्षा महकमे में गुस्सा तब और बढ़ गया, जब यह पता चला कि लेफ्टिेनेंट कर्नल और मेजर स्तर के दो अधिकारियों सहित भारतीय सेना के 10 जवान तीन दिनों तक चीनी सेना के कब्जे में थे और गुरुवार शाम को उनकी रिहाई हो सकी थी।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सड़क दुर्घटना में परिवार के 5 सदस्यों की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: बेंगलुरु पुलिस ने अवैध जासूस कैमरा डीलर को किया गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: टी-शर्ट पहनकर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में पेश हुआ वकील, अदालत ने लगाई फटकार
दैनिक भास्कर हिंदी: टेलीविजन-रेडियो के जरिए बंद पड़े स्कूलों की भरपाई
दैनिक भास्कर हिंदी: अमृतसर में डेरा डाले बिहार पुलिस को चौथे दिन भी नहीं मिले सिद्धू