मोदी लोकप्रिय नेता लेकिन बीजेपी ने बाकी नेताओं को हाशिये पर धकेल दिया : स्वामी

Subramanian Swamy says, BJP sidelined other popular leaders
मोदी लोकप्रिय नेता लेकिन बीजेपी ने बाकी नेताओं को हाशिये पर धकेल दिया : स्वामी
मोदी लोकप्रिय नेता लेकिन बीजेपी ने बाकी नेताओं को हाशिये पर धकेल दिया : स्वामी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने शुक्रवार को अपने साथी नेताओं का दुख सोशल मीडिया पर साझा किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि इसमें कोई शक नहीं कि मोदी आज सर्वाधिक लोकप्रिय नेता है लेकिन दुख इस बात का है कि पार्टी ने अन्य लोकप्रिय नेताओं को हाशिये पर धकेल दिया।


बता दें कि सुब्रमण्यम स्वामी वर्तमान में पार्टी से साइडलाइन चल रहे हैं। मोदी कैबिनेट में पिछले साल हुए फेरबदल में ऐसी संभावनाएं थी कि सुब्रमण्यम स्वामी को कैबिनेट में मौका मिल सकता है। हालांकि उन्हें कोई मौका नहीं मिला। पिछले कुछ महीनों से कई मौकों पर स्वामी मोदी सरकार के आर्थिक फैसलों की आलोचना कर चुके हैं।

इधर, स्वामी के ट्वीट पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। पढ़ें यूजर्स की प्रतिक्रिया :

 

Created On :   26 Jan 2018 6:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story