- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Subramanian Swamy says, Kartarpur corridor is a dangerous move
दैनिक भास्कर हिंदी: करतारपुर कॉरिडोर को खोलना भारत सरकार की एक बड़ी गलती : सुब्रमण्यम स्वामी

हाईलाइट
- सुब्रमण्यम स्वामी ने करतारपुर कॉरिडोर को बताया एक बड़ी गलती
- स्वामी बोले- करतारपुर कॉरिडोर से दाखिल हो सकते हैं पाक आतंकी
- भारत में 26 नवंबर को हुआ है करतारपुर कॉरिडोर का शिलान्यास
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही पार्टी की सरकार द्वारा करतारपुर कॉरिडोर के खोले जाने के फैसले को एक बड़ी गलती करार दिया है। भारत और पाकिस्तान को जोड़ने वाले इस रास्ते को लेकर स्वामी ने कहा है कि यह भारत सरकार द्वारा उठाया गया एक खतरनाक कदम है। स्वामी ने कहा कि इस कॉरिडोर का गलत उपयोग होगा क्योंकि यहां कोई सख्त चेकिंग नहीं है। इससे पाक आतंकी फर्जी पासपोर्ट बनवा कर हमारे देश में घुस सकते हैं।
स्वामी ने कहा, 'केवल पासपोर्ट दिखाने भर से कुछ नहीं होगा। चादनी चौक में आप 250 रुपए में पासपोर्ट बनवा सकते हैं।' स्वामी ने यह भी कहा कि इस कॉरिडोर से भारत आने वाले लोगों के लिए 6 महीने पहले आवेदन करना अनिवार्य करना चाहिए। स्वामी ने साथ ही कहा कि हमें पाकिस्तान के लोगों को इस कॉरिडोर से होते हुए भारत नहीं आने देना चाहिए।
Kartarpur corridor is dangerous move, can be misused as there are no proper checks, just showing passport not enough. You can get a passport in Chandni Chowk for Rs 250. Ppl should register 6 months in advance, &we should not allow ppl from Pakistan to come here:Subramanian Swamy pic.twitter.com/wJkCLeJgQu
— ANI (@ANI) November 26, 2018
गौरतलब है कि पाकिस्तान में 28 नवंबर यानी बुधवार को करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास का कार्यक्रम होना है। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान इस गलियारे का शिलान्यास करेंगे। इधर भारत में आज (26 नवंबर) ही इस कॉरिडोर का शिलान्यास हो गया है। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू गुरदासपुर के मान गांव में इसका शिलान्यास किया। बता दें कि इस कॉरिडोर का निर्माण भारत-पाकिस्तान मिलकर करेंगे ताकि भारत के सिख श्रद्धालु पाकिस्तान में रावी नदी के तट पर स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब में मत्था टेक सकें।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।