दिल्ली में बदला मौसम, धूल भरी आंधी के बाद बारिश
By - Bhaskar Hindi |6 April 2018 1:10 PM IST
दिल्ली में बदला मौसम, धूल भरी आंधी के बाद बारिश
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार शाम अचानक से मौसम में बदलाव देखने को मिला। शाम 5.30 बजे के बाद हर तरफ अंधेरा छा गया और धूल भरी तेज आंधी चलने लगी। दिल्ली में कुछ स्थानों पर और गुड़गांव में बारिश हो रही है।
घने बादल छाने से दिन में अंधेरा हो गया और वाहन दिन में ही लाइट जला कर चल रहे हैं। तेज आंधी की वजह से दो दोपहिया वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने राजधानी में शुक्रवार से 10 अप्रैल तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जताई थी। मौसम विभाग ने कहा था कि शुक्रवार को आसमान में बादल रहेंगे। वहीं, कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
Created On :   6 April 2018 6:30 PM IST
Next Story