अयोध्या: सुप्रीम कोर्ट नहीं जाएगा सुन्नी वक्फ बोर्ड, मस्जिद की जमीन पर चर्चा नहीं

अयोध्या: सुप्रीम कोर्ट नहीं जाएगा सुन्नी वक्फ बोर्ड, मस्जिद की जमीन पर चर्चा नहीं

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की आज(मंगलवार) एक अहम बैठक हुई। मीटिंग में सात से छह सदस्यों ने रिव्यू पिटीशन नहीं दाखिल करने के हक में बात रखी। एक सदस्य ने विरोध किया। बहुमत का फैसला है कि सुन्नी बोर्ड रिव्यू पिटीशन दाखिल नहीं करेगा। इस बात पर कोई चर्चा नहीं हुई कि मस्जिद के लिए पांच एकड़ जमीन ली जाएगी या नहीं। 

 

इससे पहले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने 17 नवंबर को बैठक कर 5 एकड़ जमीन को शरीयत के खिलाफ बताया था। हालांकि इस बैठक में सुन्नी वक्फ बोर्ड शामिल नहीं हुआ था। 

Created On :   26 Nov 2019 2:14 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story