- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Supreme Court allows 13-year-old rape survivor to abort her 31 week old foetus
दैनिक भास्कर हिंदी: 31 हफ्तों का गर्भ गिरा सकेगी 13 साल की रेप पीड़िता

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को 13 साल की एक रेप पीड़िता को 31 हफ्ते का गर्भ गिराने की इजाजत दे दी है। नाबालिग लड़की को 7 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा और आठ सितंबर को उसका गर्भपात होगा। इससे पहले कोर्ट ने इस नाबालिग लड़की के स्वास्थ्य की जांच के लिए एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया था। बता दें कि जस्टिस एस. ए. बोबड़े और जस्टिस एल नागेश्वर राव की बेंच ने निर्देश दिया था कि नाबालिग लड़की के स्वास्थ्य की जांच के लिए मुंबई स्थित सर जे. जे. ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल में मेडिकल बोर्ड गठित किया जाए, जो उसे गर्भपात की अनुमति देने के बारे में अपनी सलाह देगा। मेडिकल बोर्ड ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट दी।
चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस अमिताव राय और जस्टिस ए एम खानविलकर की तीन सदस्यीय बेंच ने जे जे अस्पताल के चिकित्सकों की रिपोर्ट के अवलोकन के बाद नाबालिग लड़की का गर्भपात करने की अनुमति दे दी। कोर्ट ने अस्पताल प्राधिकारियों से कहा कि इस लड़की का यथासंभव आठ सितंबर को गर्भपात किया जाए।
मुंबई की रहने वाली बलात्कार की शिकार यह लड़की सातवीं कक्षा की छात्रा है और उसने कोर्ट से गर्भपात की अनुमति मांगी थी। नाबालिग के साथ उसके पिता के दोस्त ने छह महीने पहले रेप किया था। परिजनों को जब इस बारे में पता चला तब तक गर्भ 27 महीनों का हो चुका था। कानून के मुताबिक 20 सप्ताह की गर्भवती को गर्भपात की इजाजत नहीं है। ऐसे में नाबालिग के परिजनों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। ऐसे ही एक अन्य मामले में शीर्ष अदालत ने 28 जुलाई को एक 10 वर्षीय गर्भवती नाबालिग को 32 सप्ताह के गर्भ को समाप्त करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था।
भोपाल: आईसेक्ट द्वारा डॉ. सी.वी. रामन विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट द्वारा लर्निंग एंड डेवलपमेंट की पहल के तहत बिलासपुर छत्तीसगढ़ स्थित डॉ. सी.वी. रामन विश्वविद्यालय में "टीम बिल्डिंग, टाइम मैनेजमेंट और सॉफ्ट स्किल्स" विषय एक दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। आईसेक्ट भोपाल की कॉर्पोरेट एचआर टीम इस अवसर पर बिलासपुर में उपस्थित रही और श्रीमती पुष्पा कश्यप की अध्यक्षता में टीम एचआर, बिलासपुर ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस इंटरैक्टिव सत्र में 80 से अधिक फैकल्टी सदस्यों ने अपनी पूरी भागीदारी के साथ भाग लिया। विशेषज्ञ प्रख्यात वक्ता श्रीमती गीतिका जोशी जो प्रबंधन और सॉफ्ट स्किल्स में एक कॉर्पोरेट ट्रेनर हैं, ने बात करते हुए टाइम मैनेजमेंट के कई टिप्स दिए और कार्यस्थल पर प्रोडक्टिव होने के तरीके बताए। श्री गौरव शुक्ला, डॉ. सीवीआरयू के रजिस्ट्रार और प्रो-वाइस चांसलर श्रीमती जयती मित्रा ने इस तरह के प्रशिक्षण के माध्यम से कर्मचारियों को अपस्किल करने में एलएंडडी/कॉर्पोरेट एचआर टीम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कुछ अंतराल पर अपने तकनीकी और गैर-तकनीकी कर्मचारियों के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का भी प्रस्ताव रखा। सीवीआरयू बिलासपुर के चांसलर श्री संतोष चौबे, आईसेक्ट के निदेशक डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी और आईसेक्ट विश्वविद्यालय समूह की निदेशक श्रीमती अदिति चतुर्वेदी ने कार्यक्रम की सफलता पर टीम सीवीआरयू और कॉर्पोरेट एचआर/एल एंड डी को बधाई दी।
भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के वूमेन डेवलपमेंट सेल द्वारा 5वां वूमेन एक्सिलेंस अवार्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुश्री अनुभा श्रीवास्तव (आईएएस), कमिश्नर, हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट विभाग, मध्य प्रदेश , विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रूबी खान, डायरेक्टर, डायरेक्टोरेट आफ हेल्थ सर्विसेज, सुश्री रवीशा मर्चेंट, प्रिंसिपल डिजाइनर, ट्रीवेरा डिजाइंस, बट ब्रहम प्रकाश पेठिया कुलपति आरएनटीयू उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, प्रो-चांसलर, आरएनटीयू एंड डायरेक्टर, आइसेक्ट ग्रुप आफ यूनिवर्सिटीज ने की।
इस अवसर पर सुश्री अनुभा श्रीवास्तव ने महिलाओं को अपनी बात रखने एवं निर्णय क्षमता को विकसित करने पर जोर दिया। महिलाओं को अपने व्यक्तिगत विकास की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर भी अपने विचार साझा किए। डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में महिलाओं का एक अहं रोल होता है। चाहे वो रोल हमारी मां के रूप में हो या फिर बहन या पत्नी के रूप में। हमें हर रूप में महिला का साथ मिलता है। लेकिन ऐसा काफी कम होता है जब हम इन्हें इनके कार्य के लिए सम्मानित करते हैं। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हमें यह अवसर देता है कि हम अपने जीवन की महिलाओं को उनके कार्यों और उनके रोल के लिए सम्मानित करें। इसी तारतम्य में आरएनटीयू पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड से इन्हें सम्मानित कर रहा है।
डॉ रूबी खान ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं अपने स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखें इसकी जानकारी दी। वहीं सुश्री रवीशा मर्चेंट ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त रहने एवं किसी भी परिस्थिति पर हार ना मानना एवं परिवार और काम में संतुलन बनाए रखने के विषय में विस्तृत जानकारी दी। डॉ ब्रम्ह प्रकाश पेठिया ने देश की बढ़ती जीडीपी में महिलाओं का अहम योगदान माना। उन्होंने बताया कि जल थल एवं हवाई सीमा में भी विशेष योगदान महिलाएं दे रही हैं।
कार्यक्रम में रायसेन और भोपाल जिले की शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को वूमेन एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। साथ ही पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता महिलाओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ संगीता जौहरी, प्रति-कुलपति, आरएनटीयू ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वयन नर्सिंग एवं पैरामेडिकल विभाग की अधिष्ठाता एवं महिला विकास प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ मनीषा गुप्ता द्वारा किया गया। मंच का संचालन डॉ रुचि मिश्रा तिवारी ने किया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सतना : जीप में किडनैप कर 7 लोगों ने नाबालिग से किया गैंगरेप
दैनिक भास्कर हिंदी: फिर सवालों में खाकी, रेप पीड़िता ने लगाया पुलिस पर मारपीट का आरोप
दैनिक भास्कर हिंदी: नाबालिग से रेप, नेताजी ने डाला परिजनों पर समझौते के लिए दबाव
दैनिक भास्कर हिंदी: झाड़-फूंक के बहाने बाबा ने लूटी महिला की इज्जत
दैनिक भास्कर हिंदी: 13 साल की नाबालिग के अबॉर्शन पर फैसला आज
दैनिक भास्कर हिंदी: बाबा को पद्म पुरस्कार देने के लिए 4200 से ज्यादा सिफारिशें
दैनिक भास्कर हिंदी: केंद्र वैवाहिक रेप को अपराध मानने के खिलाफ, कहा – इससे पति होंगे प्रताड़ित
दैनिक भास्कर हिंदी: गुड़िया गैंगरेप-मर्डर केस: आईजी, डीएसपी समेत 8 गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम पर धीरे मुकदमा चलाने को लेकर गुजरात सरकार को लगाई फटकार
दैनिक भास्कर हिंदी: दो सगी बहनों को कोचिंग संचालक ने बनाया हवस का शिकार
दैनिक भास्कर हिंदी: BJP सांसद साक्षी महाराज बोले- राम रहीम सीधे-सादे, महिला गलत, भक्त सही
दैनिक भास्कर हिंदी: राम रहीम केस : सोमवार को सजा का ऐलान, फिलहाल सेना की कस्टडी में
दैनिक भास्कर हिंदी: सरेआम स्कूल से किडनैप कर नाबालिग छात्रा से गैंगरेप
दैनिक भास्कर हिंदी: रेप मामले में राम रहीम पर फैसला 25 को, जुटने लगे समर्थक, अलर्ट पर पंजाब, हरियाणा
दैनिक भास्कर हिंदी: ट्रिपल तलाक के बाद वैवाहिक RAPE पर बैन लगाए सुप्रीम कोर्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: 10 साल की रेप पीड़िता बनी मां, नहीं देखा बेटी का चेहरा.. अब दी जाएगी गोद