सुप्रीम कोर्ट का फैसला, कमलनाथ सरकार को शुक्रवार को साबित करना होगा बहुमत

Supreme Court verdict, Kamal Nath government to prove majority on Friday
सुप्रीम कोर्ट का फैसला, कमलनाथ सरकार को शुक्रवार को साबित करना होगा बहुमत
सुप्रीम कोर्ट का फैसला, कमलनाथ सरकार को शुक्रवार को साबित करना होगा बहुमत
हाईलाइट
  • सुप्रीम कोर्ट का फैसला
  • कमलनाथ सरकार को शुक्रवार को साबित करना होगा बहुमत

नई दिल्ली, 19 मार्च (आईएएनएस)। सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच गुरुवार को बड़ा फैसला दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को शाम पांच बजे तक फ्लोर टेस्ट कराने का स्पीकर को निर्देश दिया है।

फ्लोर टेस्ट सदन में हाथ उठाकर होगा। यानी विधायक हाथ उठाकर अपना मत देंगे। सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट के लिए 20 मार्च को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का निर्देश दिया है। इस प्रकार कमलनाथ सरकार को अब हर हाल में बहुमत साबित करना होगा। अगर कमलनाथ बहुमत साबित नहीं कर पाए तो सरकार गिर जाएगी।

सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट की वीडियोग्राफी भी कराने के निर्देश दिए हैं। यह फैसला इसलिए भी अहम है क्योंकि मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा सत्र को 26 मार्च तक कोरोनावायरस के खतरे की बात कहते हुए स्थगित कर दिया था।

इसके बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

Created On :   19 March 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story