सर्वे: कोविड के चलते 68 फीसदी भारतीयों में ऑनलाइन शॉपिंग की प्रवृत्ति बढ़ी

Survey: 68% Indians increase online shopping trend due to Covid
सर्वे: कोविड के चलते 68 फीसदी भारतीयों में ऑनलाइन शॉपिंग की प्रवृत्ति बढ़ी
सर्वे: कोविड के चलते 68 फीसदी भारतीयों में ऑनलाइन शॉपिंग की प्रवृत्ति बढ़ी
हाईलाइट
  • 27.5 प्रतिशत भारतीयों ने ही ऑनलाइन सिक्योरिटी सॉल्यूशन का इस्तेमाल किया
  • उपभोक्ता ऑनलाइन मंच पर खुद को पर्याप्त रूप से सुरक्षित नहीं कर रहे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी के चलते भारतीय उपभोक्ताओं में ऑनलाइन शॉपिंग करने की प्रवृत्ति में काफी इजाफा देखने को मिला है। कंप्यूटर सुरक्षा से संबंधित कंपनी मैक्एफी ने मंगलवार को कहा कि उनके द्वारा किए गए एक सर्वे में कोविड के शुरू होने के बाद से ऑनलाइन शॉपिंग में 68 फीसदी तक का इजाफा देखने को मिला।

इस नतीजे से हालांकि यह भी पता चलता है कि उपभोक्ता ऑनलाइन मंच पर खुद को पर्याप्त रूप से सुरक्षित नहीं कर रहे हैं, क्योंकि केवल एक चौथाई- 27.5 प्रतिशत भारतीयों ने ही ऑनलाइन सिक्योरिटी सॉल्यूशन का इस्तेमाल किया है।

2020 हॉलीडे सीजन: स्टेट ऑफ टूडेज डिजिटल ई-शॉपर इंडिया सर्वे के निष्कर्षों से पता चलता है कि आधे से अधिक भारतीयों को लगता है कि हॉलीडे सीजन के दौरान साइबर घपला होने की आशंका अधिक है, वहीं 42.3 फीसदी लोग छुट्टियों के दौरान ही शॉपिंग करने का प्लान बनाते हैं।

मैक्एफी इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजिंग डायरेक्टर वेंकट कृष्णापुर ने एक बयान में कहा ​कि शॉपिंग की इस प्रवृत्ति में आगे और इजाफा होगा, क्योंकि ग्राहक स्टोर में न जाकर ऑनलाइन शॉपिंग को वरीयता देने वाले हैं। ऑनलाइन पैसों के लेन-देन में वृद्धि को देखते हुए साइबर क्रिमिनल्स इसका फायदा उठाने की कोशिश करेंगे, ऐसे में जरूरी है कि यूजर्स संभावित खतरों के प्रति चौकन्ना रहें और छुट्टियों के इस मौसम में खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए जरूररी एहतियात बरतें।
 

Created On :   17 Nov 2020 1:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story