मोदी के चार साल, जाने क्या है देश का मूड? मप्र में भाजपा के लिए खतरे की घंटी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी की मोदी सरकार 26 मई को अपने 4 साल पूरे कर लेगी। इन चार सालों में सरकार का परफॉर्मेंस कैसा रहा और देश का मूड क्या है इसे लेकर ABP न्यूज़ और सीएसडीएस-लोकनीति का सर्वे सामने आया है। ये सर्वे 28 अप्रैल 2018 से 17 मई 2018 के बीच किया गया है, 19 राज्यों में 700 जगहों की 175 विधानसभा सीटों पर जाकर 15859 लोगों की राय ली गई।
मध्यप्रदेश में जनता का मूड
मध्य प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने है। सर्वे के मुताबिक अगर इस वक्त चुनाव हुए तो बीजेपी को झटका लग सकता है। बीजेपी को 34%, कांग्रेस 49% और अन्य के खाते में 17% वोट शेयर जाने की उम्मीद है। 2013 के आंकड़ों की बात करें तो बीजेपी को 45%, कांग्रेस को 36% और अन्य का 19% वोट शेयर रहा था। वहीं बीजेपी को 165, कांग्रेस को 58 और अन्य को 7 सीटें मिली थी।
मध्य प्रदेश में फिर बनेगी बीजेपी की सरकार
इस सर्वे के सामने आने के बाद मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, बीजेपी मध्य प्रदेश में एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है। शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में किसानों के लिए जो किया है वैसा काम किसी ने नहीं किया होगा। वहीं उन्होंने प्रदेश कांग्रेस की कमान कमलनाथ को सौंपे जाने के लेकर कहा कि कमलनाथ के आने के बाद कांग्रेस में उथलपुथल मची है। कमलनाथ को मध्य प्रदेश की कमान सौंपने से कुछ नहीं होने वाला।
राजस्थान में जनता का मूड
राजस्थान में भी इस साल विधानसभा चुनाव होने है, सर्वे के मुताबिक यहां पर भी बीजेपी के लिए खतरे की घंटी बजती दिखाई दे रही है। अगर इस वक्त राजस्थान में चुनाव होते है तो फिर बीजेपी को 39%, कांग्रेस को 44% और अन्य के खाते में 17% वोट शेयर जाने की उम्मीद है। पिछले चुनाव में बीजेपी को 45%, कांग्रेस को 33% और अन्य को 22% वोट शेयर मिला था।
चुनौती मानकर बढ़ेंगे आगे
सर्वे को लेकर राजस्थान के कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने कहा, सर्वे के नतीजों को हम चुनौती मानकर आगे बढ़ेंगे और काम करेंगे। उन्होंने कहा, कांग्रेस के खेमे में इस बात को लेकर कलह मची हुई है कि सीएम कौन बनेगा। वहीं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, राजस्थान कांग्रेस में चेहरों की कमी नहीं है। अगर हमारी सरकार बनी तो सीएम कांग्रेसी ही होगा। बीएसपी से गठबंधन का फैसला पार्टी करेगी।
बिहार में NDA को फायदा
सर्वे के मुताबिक अगर बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर अभी वोट डाले जाएं तो एनडीए को 60%, यूपीए को 34%, अन्य को 6% वोट शेयर मिलने की उम्मीद है। 2014 में एनडीए को 51%, यूपीए को 28% और अन्य के खाते में 21% वोट शेयर गया था।
पश्चिम बंगाल में NDA को फायदा, लेकिन TMC सबसे बड़ी पार्टी
पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं। अगर अभी यहां चुनाव हुए तो एनडीए को 24%, यूपीए को 11%, टीएमसी को 44% और अन्य के खाते में 21% वोट शेयर जाता दिख रहा है। 2014 में एनडीए का 17%, यूपीए का 10%, टीएमसी का 39% और अन्य के खाते में 34% वोट शेयर गया था। यानी एनडीए को फायदा मिल रहा है लेकिन ममता बनर्जी की टीएमसी अब भी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती दिखाई दे रही है।
Created On :   24 May 2018 5:04 PM IST