सुशांत Death Case: आज फिर सीबीआई के सामने हाजिर होंगी रिया, कल 10 घंटे हुई थी पूछताछ

Sushant singh rajput death case live news update
सुशांत Death Case: आज फिर सीबीआई के सामने हाजिर होंगी रिया, कल 10 घंटे हुई थी पूछताछ
सुशांत Death Case: आज फिर सीबीआई के सामने हाजिर होंगी रिया, कल 10 घंटे हुई थी पूछताछ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) जांच के आठवें दिन मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती से करीब 10 घंटे पूछताछ की गई। वह सुबह 10:30 बजे डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंची थीं। सूत्रों के मुताबिक 2 अफसरों ने उनसे 11 बजे से 7 बजे तक कई दौर में करीब 20 सवाल किए। रिया के साथ उनके भाई शोविक चक्रवर्ती, सुशांत के रूममेट सिद्धार्थ पिठानी, सैमुअल मिरांडा और केशव से भी पूछताछ की गई है। बताया जा रहा है कि सीबीआई ने कैमरे पर रिया चक्रवर्ती का बयान दर्ज किया है।

सूत्रों के मुताबिक रिया ने कई सवालों के जवाब से CBI संतुष्ट नजर नहीं आई और कई सवालों के जवाब आत्मविश्वास के साथ दिए। पूछताछ के बाद रिया सांताक्रूज पुलिस स्टेशन पहुंचीं। उन्होंने यहां अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए सिक्युरिटी की मांग की। पुलिस स्टेशन में वे करीब आधा घंटे रहीं। इसके बाद वे कुछ पुलिसकर्मियों के साथ अपने घर लौटीं। घर के बाहर कुछ मीडियाकर्मियों ने उनसे सवाल करने की कोशिश की। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उन्हें सुरक्षा प्रदान की।

 

3 टीमों ने की पूछताछ
बता दें कि आज (शुक्रवार) सीबीआई की तीन टीमों ने पूछताछ की है। पहली टीम- नीरज, सिद्धार्थ पिठानी, सैमुअल मिरांडा से पूछताछ कर रही थी। दूसरी टीम ने रिया से पूछताछ की। तीसरी टीम ने रिया के भाई शोविक से पूछताछ की। खबरें थीं कि सीबीआई की टीम रिया से ड्रग्स कनेक्शन, पैसों के लेन-देन, सुशांत को ड्रग्स देने, सुशांत संग रिलेशन, यूरोप टूर, सुशांत की फैमिली संग रिलेशन, सुशांत के डिप्रेशन, 8 जून की मिस्ट्री, सुशांत संग ब्रेकअप, सुशांत संग फिल्म, सुशांत की मौत जैसे कई एंगल पर सवाल करने वाली है।

सीबीआई की टीम ने सुना रिया का इंटरव्यू 
मालूम हो कि गुरुवार को रिया चक्रवर्ती ने आजतक को दिए इंटरव्यू में खुद पर लगे आरोपों पर पहली बार चुप्पी तोड़ी। सीबीआई की टीम ने भी रिया का ये इंटरव्यू सुना और रिया के जवाबों पर नजर रखी कि वे अपनी सफाई में क्या कह रही हैं। एक तरफ रिया से सीबीआई पूछताछ कर रही थी, दूसरी तरफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने कहा कि सुशांत केस में शुरुआती जांच शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि अभी हमें जांच करने का समय दें। बता दें कि एनसीबी सुशांत केस में ड्रग्स के एंगल पर जांच कर रही है। कभी भी NCB की तरफ से रिया को समन भेजा जा सकता है।

कानूनी प्रक्रिया में शामिल लोगों की मीडिया पब्लिसिटी पर लगे रोक: विकास सिंह
टेलीवीजन चैनलों पर रिया चक्रबर्ती के दिए इंटरव्यू के एक दिन बाद सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील विकास सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक बयान जारी किया। विकास सिंह ने ट्वीट किया, मेरा दृढ़ विश्वास है कि जो लोग कानूनी प्रक्रिया का सामना कर रहे हैं, उनकी मीडिया पब्लीसिटी पर रोक लगनी चाहिए। अगर वो निर्दोष हैं तो ये उनकी प्रतिष्ठा को खराब करता है, और अगर वो दोषी हैं तो अनुचित रू प से उन्हें कवरेज मिल जाता है। विकास सिंह का ये ट्वीट रिया के टेलीविजन इंटरव्यू के एक दिन बाद आया, जिसमें रिया ने सुशांत के परिवार वालों पर कई आरोप लगाए।

बहन श्वेता सिंह ने रिया पर सुशांत की छवि बिगाड़ने के आरोप लगाए
रिया के इसी इंटरव्यू के बाद सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट किया कि जैसा कि रिया ने अपने इंटरव्यू में आरोप लगाया कि हम अपने भाई से प्यार नहीं करते थे। हां, ये सही है! क्या मैं इसीलिए अमेरिका से भारत जनवरी में आई तब जब मुझे पता चला कि मेरा भाई चंडीगढ़ में है और उसकी तबीयत ठीक नहीं है। मैं अपना बिजनेस छोड़ कर वहां से भागी भागी आई थी। श्वेता ने रिया के बारे में आगे लिखा, तुमको इतनी हिम्मत है नेशनल मीडिया पर आने और मेरे भाई की छवि बिगाड़ने की, वो भी उसके मरने के बाद। तुमको क्या लगता है कि भगवान ये सब नहीं देख रहे हैं। मैं देखूंगी कि भगवान तुम्हारे साथ क्या करते हैं।

मीडियाकर्मियों पर भड़कती नजर आईं रिया चक्रवर्ती
अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह मीडियाकर्मियों पर भड़कती नजर आ रही हैं। दरअसल वायरल वीडियो में रिया अपने कार की खिड़की से पापाराजी को कोहनी दिखाते हुए नजर आ रही हैं, जब उनकी तस्वीरें क्लिक करने की कोशिश की जा रही थी। यह मामला शुक्रवार का है, जहां रिया दिंवगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सिलसिले में सीबीआई पूछताछ के लिए जा रही थी। 6 अगस्त को मामला सीबीआई के हाथ में जाने के बाद रिया पहली बार पूछताछ के लिए जा रही थी।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी करेगा पूछताछ 
उधर, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के उपनिदेशक केपीएस मल्होत्रा ने कहा कि सुशांत मामले में शुरुआती जांच शुरू कर दी है। हम ड्रग्स के एंगल से जांच कर रहे हैं। एनसीबी जल्द ही रिया को समन भेज सकती है।

जया साहा ने दिया ईडी को बयान
दूसरी तरफ टैलेंट मैनेजर जया साहा ने ईडी को अपने बयान में कहा कि उन्होंने कभी भी CBD ऑयल जैसा कुछ किसी को सप्लाई नहीं किया है। जया के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत ने उन्हें कॉन्टैक्ट किया था और बताया था कि वे डिप्रेशन से जूझ रहे हैं। इसी के चलते उन्होंने CBD ऑयल को चाय या कॉफी के साथ लेने की नसीहत उन्हें दी थी, जिससे एक्टर रिलैक्स महसूस कर सकें।

मीडिया को जर्नलिज्म के नियमों का ध्यान रखना चाहिए
प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि जांच के अधीन मामलों की कवरेज के लिए मीडिया को जर्नलिज्म के नियमों का ध्यान रखना चाहिए। सलाह दी कि मामले में खुद का पैरेलल ट्रायल चलाने की जरूरत नहीं है।

ईडी ने गोवा के होटल व्यवसायी गौरव आर्य को भेजा समन
ईडी के अधिकारियों ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के मद्देनजर गोवा स्थित होटल व्यवसायी गौरव आर्य को तलब किया है। आर्य को 31 अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय के जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। ईडी के अधिकारी उत्तरी गोवा के अंजुना के समुद्र तटीय गांव में आर्य द्वारा संचालित एक रिसॉर्ट होटल टेमेरिंड पहुंचे और होटल के मालिक से नहीं मिल पाने के बाद होटल के गेट पर नोटिस चिपकाया। नोटिस में कहा गया कि आर्य को प्रवर्तन निदेशालय के सहायक निदेशक राजीव कुमार को 31 अगस्त को सुबह 11 बजे ईसीआईआर / एमबी 20-5 / 31/2020 केस, के संबंध में धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 के प्रावधानों के तहत दर्ज मामले के लिए रिपोर्ट करना है। आर्य उन व्यक्तियों में से एक हैं, जिन्होंने रिया के साथ व्हाट्सएप चैट में कथित रूप से मादक पदार्थों से संबंधित बातचीत की थी।

सुशांत के परिवार ने रिया पर लगाए आरोप
इससे एक दिन पहले सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने अभिनेत्री पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा था कि रिया ने उनके बेटे को मारने के लिए जहर दिया था। अभिनेता के पिता ने रिया की गिरफ्तारी की भी मांग की थी। इससे पहले सुशांत के परिजनों ने चक्रवर्ती परिवार को अभिनेता की मौत के लिए दोषी ठहराया है और कथित तौर पर सुशांत के बैंक खाते से 15 करोड़ रुपये निकालने का भी आरोप लगाया है, लेकिन रिया ने सभी आरोपों से इनकार किया है।

Created On :   28 Aug 2020 5:48 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story