लालू के खिलाफ सीबीआई के इस्तेमाल पर सुशील मोदी का जवाब

डिजिटल डेस्क, पटना। चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिए जाने के बाद सीबीआई पर लग रहे पक्षपात के आरोप पर बिहार के उपमुंख्यमंत्री सुशील मोदी ने जवाब दिया है। उन्होंने केंद्र की पिछली यूपीए सरकार पर निशाने साधते हुए कहा कि आखिर सीबीआई का इस्तेमाल किसने किया ये बताने की जरुरत नहीं है। ये हर किसी को पता है।
सुमो ने ट्वीट कर यूपीए पर निशाना साधते हुए कहा कि 2010 में लालू के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में सीबीआई लालू को रिहा करने के निचली अदालत के फैसले के खिलाफ जाना चाहती थी लेकिन उसे ऐसा करने की अनुमति नहीं मिली थी।
उन्होंने कहा कि आखिर आरजेडी कैसे सीबीआई कोर्ट पर जाति के आधार पर पक्षपात करने का आरोप लगा रही है? सुमो ने सवाल किया कि अगर सीबीआई ने पक्षपात किया होता तो कैसे आरजेडी के ही विद्या सागर निशाद को रिहा कर दिया गया, जबकि जगदीश शर्मा और लगभग आधा दर्जन ऊंची जाति के लोगों को दोषी करार दिया गया। लालू पर आरोप लगाते हुए सुशील मोदी ने कहा कि लालू ने चारा घोटाला करके पिछड़े वर्गों को नुकसान पहुंचाया है।
बता दें कि शनिवार को लालू यादव पर फैसला आने के बाद सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि "जो बोया वह पाया, यह तो होना ही था। गौरतलब है कि आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले के एक मामले में रांची की सीबीआई की विशेष अदालत ने दोषी करार दिया था। जबकि 22 आरोपियों में से पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्र समेत 6 लोगों को बरी कर दिया गया। सजा का ऐलान 3 जनवरी को होगा।
RJD blaming CBI Court for caste bias? Then why Vidya Sagar Nishad of RJD freed Jagadidh Sharma 1/2 doz Upper caste accused convicted .?Lalu only deprived backwards by looting in fodder scam .
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) December 24, 2017
Created On :   24 Dec 2017 5:02 PM IST