- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Sushma Swaraj will not become governor of Andhra Pradesh
दैनिक भास्कर हिंदी: सुषमा ने ट्विटर पर दी सफाई, कहा- आंध्र प्रदेश का राज्यपाल बनाने की खबर गलत
हाईलाइट
- मुझे आंध्र प्रदेश का राज्यपाल बनाए जाने की खबर गलत- सुषमा स्वराज
- इस बार खबर सेहत की वजह से सुषमा स्वराज ने नहीं लड़ा लोकसभा चुनाव
- पिछले केन्द्रीय मंत्रिमंडल में विदेश मंत्री के पद पर थी सुषमा स्वराज
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आंध्र प्रदेश का राज्यपाल बनाए जाने की खबरों पर खुद सुषमा ने विराम लगा दिया है। उन्होंने इस संबंध में एक ट्विट करते हुए सभी खबरों को खारिज कर दिया है। सफाई देते हुए सुषमा ने लिखा, 'मुझे आंध्र प्रदेश का राज्यपाल बनाए जाने वाली खबरें सच नहीं हैं'
Former External Affairs Minister & senior BJP leader Sushma Swaraj denies reports of her being appointed as the Governor of Andhra Pradesh, tweets "The news about my appointment as Governor of Andhra Pradesh is not true." pic.twitter.com/HczqA0p4Ji
— ANI (@ANI) June 10, 2019
दरअसल केन्द्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने एक ट्वीट करते हुए पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को आंध्र प्रदेश का राज्यपाल बनने की बधाई दी थी। हर्षवर्धन के इस ट्वीट के बाद सस्पेंस पैदा हो गया था। ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि सुषमा जल्द ही आंध्र प्रदेश के राज्यपाल के रूप में पदभार ग्रहण करेंगी। हालांकि बाद में उन्होंने ये ट्विट डिलिट कर दिया था।
Union Minister Dr Harsha Vardhan tweets, "Congratulations to senior BJP leader & former External Affairs Minister, Sushma Swaraj ji on being appointed as the Governor of Andhra Pradesh." pic.twitter.com/JIMGTAyKGe
— ANI (@ANI) June 10, 2019
केन्द्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'भाजपा की वरिष्ठ नेता और मेरी दीदी पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को आंध्र प्रदेश का राज्यपाल बनने पर बहुत बधाई और शुभकामनाएं। सभी क्षेत्रों में आपके लंबे अनुभव से प्रदेश की जनता लाभान्वित होगी।' हालांकि जब तक हर्षवर्धन ने ट्वीट डिलीट किया, यह सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था, लेकिन सुषमा स्वराज की सफाई के बाद अब यह तो साफ हो गया है कि स्वराज को आंध्र प्रदेश का राज्यपाल नहीं बनाया गया है।
गौरतलब है कि सुषमा स्वराज ने इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था। इसके साथ ही मोदी सरकार के कार्यकाल में कोई पद नहीं दिया गया। सुषमा साल 2014 के लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की विदिशा संसदीय सीट से चुनाव लड़ा था। सुषमा को मोदी के मंत्रिमंडल में विदेश मंत्री बनाया गया था। इस बार के आम चुनाव के लिए सुषमा का कहना था कि खराब सेहत उन्हें चुनाव प्रचार और चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं देती है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: चीन में बोलीं सुषमा स्वराज, 'सभी देश आतंक के खिलाफ अपनाएं जीरो टॉलरेंस नीति'
दैनिक भास्कर हिंदी: पाक सासंद ने की मोदी-सुषमा से मुलाकात, पुलवामा अटैक में पाक का हाथ होने से किया इनकार
दैनिक भास्कर हिंदी: 130 छात्रों को छुड़ाने के लिए एक्शन में सुषमा स्वराज, फर्जी एडमिशन केस में हुई गिरफ्तारी
दैनिक भास्कर हिंदी: 15 दिनों से सऊदी की सड़कों पर सो रहा है बिहार का युवक, मोदी और सुषमा से लगाई वतन वापसी की गुहार
दैनिक भास्कर हिंदी: पाक कॉरिडोर के उदघाटन में विदेश मंत्री सुषमा और सीएम अमरिंदर नहीं होंगे शामिल