तमिलनाडु : पिता-पुत्र की हिरासत में मौत, स्टालिन बोले-कार्रवाई हो
चेन्नई, 23 जून (आईएएनएस)। यहां न्यायिक हिरासत में पिता-पुत्र की मौत हो जाने पर विपक्षी पार्टी डीएमके के अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने मंगलवार को कहा कि दोनों की मौत पिटाई से हुई है। उन्होंने दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
स्टालिन ने कहा कि मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी राज्य के गृहमंत्री भी हैं, वह जनता को जवाब दें कि न्यायिक हिरासत में दो मौतें कैसे हुईं।
विपक्षी नेता ने कहा कि स्ताथनकुलम पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान दुकान बंद करने को लेकर कहासुनी होने पर दुकानदार और उसके बेटे को 19 जून को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने अधिकारियों को अपनी ड्यूटी न करने देने का आरोप लगाकर दोनों को नामजद किया था। उन्हें 21 जून को न्यायिक हिरासत में कोविलपट्टी जेल भेज दिया गया था। पिटाई से बुरी तरह घायल पिता-पुत्र को 22 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों की मौत हो गई।
स्टालिन ने कहा कि इलाके के बाशिंदों का कहना है कि 19 जून को थाने में दोनों की बेरहमी से पिटाई की गई थी, जिस कारण ये मौतें हुईं।
स्ताथनकुलम के लोगों ने पुलिस बर्बरता के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन भी किया।
Created On :   23 Jun 2020 6:02 PM IST