पेंच टाइगर रिजर्व में अवैध मछुआरों की धरपकड़ तेज

Team formed for capture of smugglers who attacked patrol team
पेंच टाइगर रिजर्व में अवैध मछुआरों की धरपकड़ तेज
पेंच टाइगर रिजर्व में अवैध मछुआरों की धरपकड़ तेज

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। मंगलवार को Pench Tiger Reserve के महाराष्ट्र गश्ती दल की नाव पर डायनामाइट फेंकने वाले हमलावरों की धरपकड़ के लिए विशेष टीम गठित की गई। इसके अलावा पार्क Management ने सभी रेंजरों और गश्ती दलों को अलर्ट कर छापामार कार्रवाई के निर्देश दिए है। गश्ती टीमें पुलिस के साथ मिलकर आरोपियों की तलाश कर रही हैं। 

गौरतलब है कि रविवार की शाम तोतलाडोह जलाशय में अवैध रूप से मछली पकड़ने वाले मछुआरों को रोकने टीम गश्त कर रही थी। इसी दौरान मछुआरों का सामना गश्ती टीम से हो गया। घुसपैठ कर रहे मछुआरों ने गश्ती दल की नाव पर डायनामाइट बम फेंके थे। हालांकि इस हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ।

बिछुआ और खमारपानी के है तस्कर

तोतलाडोह जलाशय में अवैध रूप से मछली पकड़ने वाले तस्करों पर पेंच नेशनल पार्क की सिवनी टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इस वजह से शिकारी महाराष्ट्र की सीमा में घुसपैठ कर अवैध शिकार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि अवैध शिकार और हमला करने वाले तस्कर बिछुआ और खमारपानी के हैं, जिनकी जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन टीम ने दिया।

Created On :   25 July 2017 8:37 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story