एग्जिट पोल्स में बीजेपी की जीत पर तेजस्वी ने गिनाई ये 2 वजह

Tejashwi Yadav describe 2 reasons behind BJP wins in Exit Polls
एग्जिट पोल्स में बीजेपी की जीत पर तेजस्वी ने गिनाई ये 2 वजह
एग्जिट पोल्स में बीजेपी की जीत पर तेजस्वी ने गिनाई ये 2 वजह

डिजिटल डेस्क, पटना। गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए एग्जिट पोल्स आ चुके हैं। गुजरात में दूसरे चरण की वोटिंग समाप्त होते ही आए इन एग्जिट पोल्स में दोनों प्रदेशों में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत से जीतता हुआ बताया गया है। इसके बाद विपक्षी पार्टियों ने एग्जिट पोल्स पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू यादव के बेटे तेजस्वी ने भी एग्जिट पोल्स पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने एक ट्वीट कर कहा है, "दो बातें हो सकती है। पहला ऐसे #ExitPolls का हश्र बिहार की तरह होगा। दूसरा ईवीएम का पर्वताकार जिन्न अपने पक्ष में करने से पहले माहौल बनाया और बनवाया जा रहा है।"
 

गौरतलब है कि लालू फैमिली के सदस्य पिछले कुछ समय से लगातार बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं। महागठबंधन टूटने के बाद से उनके हमले और तेज हो गए हैं। अब वे पीएम मोदी के साथ-साथ बिहार सीएम नीतीश कुमार पर भी लगातार तंज कस  रहे हैं। आज सुबह ही तेजस्वी ने कविता के अंदाज में अपनी विरोधी पार्टी और एनडीए में शामिल जदयू पर हमला बोला था।

Created On :   14 Dec 2017 10:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story