एग्जिट पोल्स में बीजेपी की जीत पर तेजस्वी ने गिनाई ये 2 वजह

डिजिटल डेस्क, पटना। गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए एग्जिट पोल्स आ चुके हैं। गुजरात में दूसरे चरण की वोटिंग समाप्त होते ही आए इन एग्जिट पोल्स में दोनों प्रदेशों में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत से जीतता हुआ बताया गया है। इसके बाद विपक्षी पार्टियों ने एग्जिट पोल्स पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू यादव के बेटे तेजस्वी ने भी एग्जिट पोल्स पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने एक ट्वीट कर कहा है, "दो बातें हो सकती है। पहला ऐसे #ExitPolls का हश्र बिहार की तरह होगा। दूसरा ईवीएम का पर्वताकार जिन्न अपने पक्ष में करने से पहले माहौल बनाया और बनवाया जा रहा है।"
दो बातें हो सकती है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 14, 2017
* पहला ऐसे #ExitPolls का हश्र बिहार की तरह होगा।
* दूसरा ईवीएम का पर्वताकार जिन्न अपने पक्ष में करने से पहले माहौल बनाया और बनवाया जा रहा है।
गौरतलब है कि लालू फैमिली के सदस्य पिछले कुछ समय से लगातार बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं। महागठबंधन टूटने के बाद से उनके हमले और तेज हो गए हैं। अब वे पीएम मोदी के साथ-साथ बिहार सीएम नीतीश कुमार पर भी लगातार तंज कस रहे हैं। आज सुबह ही तेजस्वी ने कविता के अंदाज में अपनी विरोधी पार्टी और एनडीए में शामिल जदयू पर हमला बोला था।
भूल विकास अब समीक्षा पर जाए
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 14, 2017
सुशासन छोड़ कुशासन संग आए
दुर्योधन-दु:शासन मिल उत्पात मचाए
जनता पुकारे,कोई तो निजात दिलाए।
अब हिसाब-किताब भी होगा
और
समीक्षा की परीक्षा भी होगी।
कैसा विकास किसका विकास
8 साल में 3 बार शिलान्यास?#झाँसाकुमार जवाब दो।
टूटते बाँध लूटते खजाने
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 14, 2017
पूछो तो कहते रामजाने
भूखे को रोटी ना गरीब को खाना
सत्ताधारी पार्टी तो छोडे ना पैखाना
घोटालो की ना फिक्र,खाये मखाना
सड़क ना पानी कराते बदजुबानी
पूछो सवाल तो सुनाते कहानी
किसी की नही,अपनी सुनानी
युवा है बेहाल,बेरोजगार जवानी#झाँसाकुमार जवाब दो
किसका विकास
Created On :   14 Dec 2017 10:30 PM IST