- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Telangana: Water filled in many colonies of Hyderabad
दैनिक भास्कर हिंदी: तेलंगाना : हैदराबाद की कई कॉलोनियों में भरा पानी

हाईलाइट
- तेलंगाना : हैदराबाद की कई कॉलोनियों में भरा पानी
हैदराबाद, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। हैदराबाद में भारी बारिश के कारण उपनगरों में कई कॉलोनियों में गुरुवार को पानी भरा रहा, वहीं सेना और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के जवानों ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव और राहत कार्य जारी रखा।
हालांकि साफ आसमान देख लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन 13-14 अक्टूबर की मध्यरात्रि में हुई भारी बारिश से शहर के झील और नालों में पानी लबालब भर गया है, कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बनी रही, वहीं क्षतिग्रस्त राजमार्गो पर यातायात अभी भी बहाल नहीं हो पाया है।
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के सेना, एनडीआरएफ और आपदा प्रतिक्रिया बल (डीआरएफ) के कार्मिकों ने सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में बचाव और राहत कार्य जारी रखा। नावों के जरिए घरों में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जा रहा है।
शहर के इतिहास में सबसे खराब बाढ़ में से एक में अब तक 19 लोगों की जान गई है, जबकि पांच अन्य लापता हैं।
झील के आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए सतर्क किया गया है। अली नगर इलाके में मंगलवार रात भारी बारिश के बाद बांध का एक हिस्सा टूट गया था।
अली नगर में बुधवार को बाढ़ के पानी से बचने की कोशिश करते हुए एक ही परिवार के आठ सदस्य बह गए। तीन लोगों के शव पाए गए, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
मणिकोंडा क्षेत्र की कुछ कॉलोनियां भी फिरंगी नाला के कारण जलमग्न हो गईं। वहीं उप्पल, बोडुप्पल, रमंतापुर, पीरजादीगुड़ा और घाटकेसर की कई कॉलोनियां भी जलमग्न रहीं।
राज्य सरकार ने बुधवार और गुरुवार को आउटर रिंग रोड (ओआरआर) के अंतर्गत सभी निजी संस्थानों, कार्यालयों, गैर-जरूरी सेवाओं को वर्क फ्रॉम होम की सलाह दी गई।
मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव हैदराबाद और राज्य के अन्य हिस्सों में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा एक उच्चस्तरीय बैठक करेंगे।
मुख्यमंत्री ने संबंधित सभी अधिकारियों को बैठक के लिए तैयार होने के लिए कहा है, क्योंकि राज्य सरकार को राज्य में भारी बारिश और बाढ़ के कारण हुए नुकसान पर केंद्र को एक रिपोर्ट देनी है।
एमएनएस/एसजीके
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने डॉ. कलाम को जयंती पर दी श्रद्धांजलि
दैनिक भास्कर हिंदी: वायु प्रदूषण : दिल्ली में रेडलाइट ऑन, गाड़ी ऑफ
दैनिक भास्कर हिंदी: गुपकर बैठक से पहले महबूबा ने अपने पिता की कब्र का किया दौरा
दैनिक भास्कर हिंदी: ओडिशा: 22 दिनों तक नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोप में 2 गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: रिपब्लिक टीवी मामला: सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस आयुक्तों के साक्षात्कार देने पर जताई चिंता