अब हवाई सफर के दौरान मोबाइल फोन पर बात, इंटरनेट का यूज कर सकेंगे पैसेंजर

Telecom Commission Clears Proposal For In Flight Mobile Services
अब हवाई सफर के दौरान मोबाइल फोन पर बात, इंटरनेट का यूज कर सकेंगे पैसेंजर
अब हवाई सफर के दौरान मोबाइल फोन पर बात, इंटरनेट का यूज कर सकेंगे पैसेंजर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अब आप हवाई सफर के दौरान मोबाइल फोन पर बात और इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे। ये सुविधा घरेलू ओर विदेशी फ्लाइट दोनों के लिए होगी। दूरसंचार आयोग ने उड़ान के दौरान मोबाइल सेवा "कनेक्टिविटी" को मंगलवार को सशर्त मंजूरी दे दी है। दूरसंचार विभाग की एक बैठक के दौरान इंटरनेट टेलिफोनी पर दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ( ट्राई) की सिफारिश को भी हरी झंडी दे दी गई है। दूरसंचार आयोग ने ट्राई अधिनियम के तहत बेहतर उपभोक्ता शिकायत निवारण प्रणाली के लिए लोकपाल गठित करने को भी मंजूरी दी है।

बता दें कि लोकपाल का गठन ट्राई के तहत होगा और इसके लिए ट्राई अधिनियम में संशोधन की जरूरत आएगी। दूरसंचार सचिव अरुण सुंदरराजन के मुताबिक हर तिमाही करीब 1 करोड़ शिकायतें आती हैं। नए तंत्र के गठन से उपभोक्ताओं की शिकायतों का बेहतर और संतोषजनक निपटारा होगा। 
 

Created On :   1 May 2018 4:52 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story