- गोलीबारी में दो भारतीय जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।
- गुरुवार को कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में आतंकियों ने सेना के गश्ती दल पर हमला कर दिया।
- पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) ने सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला किया है।
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर पाकिस्तान ने नापाक हरकत की। गुरुवार को कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में आतंकियों ने सेना के गश्ती दल पर हमला कर दिया। गोलीबारी में दो भारतीय जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) ने सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला किया है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी आज से दो दिवसीय कश्मीर दौरे पर हैं।
Terrorists attack patrol party near Line of Control fence in Keran Sector. Two soldiers injured evacuated. Indian security forces retaliated. Operations underway. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/LGATlGWqga
— ANI (@ANI) June 7, 2018
वहीं दूसरी ओर बांदीपोरा में राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन ने आतंकियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ कर भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद किए हैं।
#JammuAndKashmir: Rashtriya Rifles Battalion, busted a terrorist hideout recovered a large cache of arms and ammunition from Bonzuri Forest area in Bandipora. pic.twitter.com/X9KUmOs3ww
— ANI (@ANI) June 7, 2018
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के श्रीनगर पहुंचने से पहले ही आतंकियों ने हमला किया है। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज (गुरुवार) से दो दिन तक जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहेंगे। वो अधिकारियों के साथ आतंकवाद रोधी कार्रवाई रोके जाने के फैसले की समीक्षा करेंगे। साथ ही कुपवाड़ा, श्रीनगर और जम्मू के कुछ इलाकों में भी जाएंगे। सीएम महबूबा मुफ्ती की ओर से दिए जाने वाले इफ्तार में भी शामिल होंगे।
Created On :   7 Jun 2018 11:43 AM IST