हाईलाइट
  • गोलीबारी में दो भारतीय जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।
  • गुरुवार को कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में आतंकियों ने सेना के गश्ती दल पर हमला कर दिया।
  • पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) ने सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला किया है।

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर पाकिस्तान ने नापाक हरकत की। गुरुवार को कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में आतंकियों ने सेना के गश्ती दल पर हमला कर दिया। गोलीबारी में दो भारतीय जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) ने सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला किया है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी आज से दो दिवसीय कश्मीर दौरे पर हैं। 

 


 

वहीं दूसरी ओर बांदीपोरा में राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन ने आतंकियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ कर भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद किए हैं।

 

 

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के श्रीनगर पहुंचने से पहले ही आतंकियों ने हमला किया है। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज (गुरुवार) से दो दिन तक जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहेंगे। वो अधिकारियों के साथ आतंकवाद रोधी कार्रवाई रोके जाने के फैसले की समीक्षा करेंगे। साथ ही कुपवाड़ा, श्रीनगर और जम्मू के कुछ इलाकों में भी जाएंगे। सीएम महबूबा मुफ्ती की ओर से दिए जाने वाले इफ्तार में भी शामिल होंगे। 

 

 

Created On :   7 Jun 2018 11:43 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story