Terrorist killed in brief shootout in Handwara in north Kashmir
हाईलाइट
  • आंतकी के पास से पुलिस ने हथियार भी रिकवर किये हैं।
  • मारे गए आतंकवादी का नाम इश्तियाक है जो कि पाकिस्तान का रहने वाला था।
  • हंडवाड़ा इलाके में रविवार को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को सुरक्षा बलों ने मार गिराया।

डिजिटल डेस्क, जम्मू। नॉर्थ कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के हंडवाड़ा में रविवार को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को सुरक्षा बलों ने मार गिराया। मारे गए आतंकवादी का नाम इश्तियाक है जो कि पाकिस्तान का रहने वाला है। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि हंदवाड़ा बाईपास पर बने एक नाके पर आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के एक दल पर हमला कर दिया। सुरक्षा बलों ने भी आतंकियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया। इस मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया। आंतकी के पास से पुलिस ने हथियार भी रिकवर किये हैं। इस मुठभेड़ के बाद इलाके में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Created On :   11 Nov 2018 9:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story