- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- terrorists Hafiz Saeed once again threatened the war with india
दैनिक भास्कर हिंदी: आतंकियों की मौत पर बौखलाया हाफिज सईद, भारत से युद्ध की गीदड़भभकी

डिजिटल डेस्क, कश्मीर। आतंकियों के सरगना हाफिज सईद ने एक बार फिर से युद्ध की धमकी दी है। जम्मू कश्मीर में बीते दो दिनों में हुए आतंकियों पर अब तक के सबसे बड़े ऑपरेशन से हाफिद सईद इस कदर बौखला गया है कि उसने पाकिस्तान सरकार से भारत के खिलाफ जंग करने की बात कही है। इतना ही नहीं उसने धमकी दी है कि घाटी में मारे गए उसके शागिर्दों का बदला वो जरुर लेगा।
एनकाउंटर के बाद घाटी में तनाव
दक्षिण कश्मीर के शोपियां में भारतीय जवानों ने रविवार को पिछले एक एक दशक के सबसे बड़े एनकाउंटर को अंजाम देते हुए 12 आतंकियों को मार गिराया था जिससे आतंकी बौखलाए हुए हैं। मारे गए सभी आतंकी लश्कर से ही जुड़े हुए थे और अब उनकी मौत पर आतंकी सरगना हाफिज सईद ने भारत पर हमले की धमकी दी है। वहीं इस कार्रवाई के बाद दक्षिण कश्मीर में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं यहां अलगाववादी संगठन हुर्रियत कॉन्फ्रेंस ने सेना के एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए कहा है कि सेना ने बेगुनाह युवकों को मारा है।
हुर्रियत ने मारे गए आतंकियों को शहीद बताते हुए बंद का भी ऐलान किया है और लोगों से मारे गए आतंकियों के जनाजे में शामिल होने की अपील की है। हुर्रियत कॉन्फ्रेंस की तरफ से आए इस बयान के बाद सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है और दक्षिण कश्मीर में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है।
सेना के ऑपरेशन ऑल आउट का असर
भारतीय सेना जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ बीते तीन महीनों से ऑपरेशन ऑल आउट चला रही है और अब तक अलग अलग कार्रवाई कर 52 आतंकियों को अपनी गोलियों को अपना निशाना बना चुकी है। भारतीय सेना के बढ़ते कदमों और घाटी से आतंकियों के सफाये से आतंकी और उनके आका बुरी तरह घबराए हुए हैं और इस तरह की गीदड़ भक्कियां दे रहे हैं। आपको बता दें कि बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद भी पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के सरदार ने भारत के खिलाफ जहर उगला था और बदला लेने की धमकी दी थी।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: हाफिज सईद जाएगा कोर्ट, PAK सरकार के फैसले को देगा चुनौती
दैनिक भास्कर हिंदी: आंतकी हाफिज सईद के पर कतरने की तैयारी, मदरसों और स्वास्थ्य शिविरों पर कार्रवाई
दैनिक भास्कर हिंदी: हाफिज का पाक सरकार को चैलेंज, बोला- दम है तो करो गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: हाफिज सईद की गिरफ्तारी नहीं हो सकती : लाहौर HC ने पाक सरकार से कहा