निकाह के लिए पैरोल चाहता था डॉन अबू सलेम , याचिका हाई कोर्ट से खारिज

निकाह के लिए पैरोल चाहता था डॉन अबू सलेम , याचिका हाई कोर्ट से खारिज
हाईलाइट
  • अबू सलेम की शादी करने के लिए पेरोल की याचिका खारिज।
  • कौसर बहार से करना चाहता है शादी।
  • बाम्बे हाईकोर्ट ने खारिज करी याचिका।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम की शादी करने के लिए पैरोल की याचिका को बाम्बे हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है। 1993 मुंबई बम धमाकों के दोषी अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम ने शादी करने के लिए कोर्ट में याचिका दायर कर 45 दिनों की पैरोल मांगी थी। तलोजा जेल में सजा काट रहे अबू सलेम की अर्जी को पहले भी सुरक्षा कारणों के कारण खारिज कर दिया गया था।

 

 

बिना दिमाग लगाए अर्जी खारिज की-वकील
बाम्बे बम धमाकों के दोषी अबू सलेम के वकील फरहाना शाह ने कहा कि कोंकण डिविजनल कमिश्नर और अपील प्राधिकारियों ने "बिना दिमाग लगाए"  सलेम की तरफ से पेश की गई पैरोल की याचिका खारिज कर दी। इस मामले की सुनवाई कार्यवाहक चीफ जस्टिस विजया कापसे ताहिलरमानी और जस्टिम महेश सोनक की बेंच ने की है।



Created On :   7 Aug 2018 3:28 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story