उप्र पोस्टर का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, गुरुवार को होगी सुनवाई

The case of the UP poster reached the Supreme Court, hearing will be held on Thursday
उप्र पोस्टर का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, गुरुवार को होगी सुनवाई
उप्र पोस्टर का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, गुरुवार को होगी सुनवाई
हाईलाइट
  • उप्र पोस्टर का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
  • गुरुवार को होगी सुनवाई

लखनऊ, 11 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान कथित रूप से हिंसा फैलाने वालों के पोस्टर लखनऊ में लगाए जाने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है।

हाईकोर्ट के आदेश को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। सरकार की याचिका पर गुरुवार सुबह 10.30 बजे सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। एडवोकेट जनरल राघवेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सीएए प्रदर्शन के दौरान कथित हिंसा के आरोपियों का पोस्टर हटाने का आदेश दिया है। लखनऊ के अलग-अलग चौराहों पर वसूली के लिए 57 कथित प्रदर्शनकारियों के 100 पोस्टर लगाए गए हैं।

चीफ जस्टिस गोविंद माथुर और जस्टिस रमेश सिन्हा की बेंच ने अपने आदेश में कहा कि लखनऊ के जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर 16 मार्च तक होर्डिस हटवाएं। साथ ही इसकी जानकारी रजिस्ट्रार को दें। हाईकोर्ट ने दोनों अधिकारियों को हलफनामा भी दाखिल करने का आदेश दिया है।

Created On :   11 March 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story