सीमा पर संघर्ष मामले में देश को भरोसे में लेना चाहिए : कांग्रेस

The country should be taken into confidence in the border conflict: Congress
सीमा पर संघर्ष मामले में देश को भरोसे में लेना चाहिए : कांग्रेस
सीमा पर संघर्ष मामले में देश को भरोसे में लेना चाहिए : कांग्रेस

नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)। लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में तीन भारतीय जावनों के शहीद होने के एक दिन बाद कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि भारत सेना के पीछे एकजुट होकर खड़ा है और देश को तुरंत भरोसे में लिया जाना चाहिए।

कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने एक बयान में कहा, लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी और भारतीय सेना के बीच हुई हिंसक झड़प में भारतीय कमांडिंग ऑफिसर और जवानों का शहीद होना गंभीर राष्ट्रीय चिंता का विषय है। भारत की सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता के साथ समझौता नहीं किया जा सकता।

उन्होंने कहा, भारत हमारे सशस्त्र बलों के पीछे एकजुट है।

शर्मा ने कहा, देश को तुरंत भरोसे में लिया जाना चाहिए। संसदीय लोकतंत्र में, सरकार से यह अपेक्षा की जाती है कि वह गंभीर परिस्थितियों को देखते हुए, जमीनी स्थिति के बारे में राजनीतिक दलों के नेतृत्व को ब्रीफ करे।

Created On :   16 Jun 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story