- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- the monsoon session of the parliament will started form 18 july
दैनिक भास्कर हिंदी: संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से 10 अगस्त तक, विपक्ष उठाएगा कश्मीर का मुद्दा

हाईलाइट
- 18 जुलाई शुरू होगा संसद का मानसून सत्र
- विपक्ष उठाएगा कश्मीर का मुद्दा
- पक्ष-विपक्ष की बहस के बीच हंगामेदार होगा मानसून सत्र
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कश्मीर में बिगड़ते हालातों के बीच अब संसद का मानूसत्र भी 18 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। 10 अगस्त तक चलने वाले इस सत्र के हंगामेदार होने की संभावना है। इस सत्र में कुल 18 बैठकें भी की जाएंगी। संसद के मामलों की संसदीय समिति (सीसीपीए) की बैठक में ये फैसला लिया गया है। सोमवार को हुई इस बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार, रामविलास पासवान, थावरचंद गहलोत और अन्य सदस्य मौजूद थे। आपसी विचार विमर्श के बाद 18 जुलाई से 10 अगस्त तक का समय मानसून सत्र के लिए तय किया गया।
विपक्ष इस सत्र में जम्मू-कश्मीर में युद्द विराम लागू करने व उससे पैदा होने वाली स्थिति व उसे वापस लिए जाने के साथ ही पीडीपी और बीजेपी के गठबंधन से सरकार गिरने का मुद्दा उठाएगा। कश्मीर में तेजी बढ़ते आतंकवाद को लेकर भी पक्ष-विपक्ष के बीच जमकर बहस होगी। इसके अलावा विपक्ष किसान, दलित आरक्षण उत्पीड़न समेत कई मसलों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा।
बता दें कि इससे पहले गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को एक अहम बैठक ली थी। जिसमें गृह सचिव, आईबी चीफ समेत कई बड़े अधिकारी शामिल थे। बताया जा रहा है कि इस बैठक में अमरनाथ यात्रा और घाटी के ताजा हालात पर चर्चा हुई और मौजूदा हालात पर समीक्षा की गई है। संसद का ये मानसून सत्र मोदी सरकार के लिए बेहद खास मना जा रहा है। इस सत्र के बाद सिर्फ दो लोकसभा सत्र ही शेष रह जाएंगे। मोदी सरकार भी इस साल अपने कार्यकाल के अंतिम चरण में प्रवेश कर चुकी है। ऐसे में इसे अधिक उपयोगी बनाने का प्रयास किया जाएगा। सरकार अपने सभी जरूरी विधेयक को पारित करवाना चाहेगी। शीतकालीन सत्र और बजट सत्र के पहले हिस्से के बाद ही देश में लोकसभा चुनाव कराएं जाने हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली HC में पीएम मोदी के खिलाफ सुनवाई आज, संसद में गैरहाजिरी पर लगी थी याचिका
दैनिक भास्कर हिंदी: SC/ST एक्ट पर बहस: केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, कानून बनाना संसद का काम
दैनिक भास्कर हिंदी: संसद के लिए अयोग्य ठहराए गए पाक विदेश मंत्री, इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला
दैनिक भास्कर हिंदी: मुझे 15 मिनट संसद में बोलने दिया जाए, पीएम सामने खड़े नहीं हो पाएंगे : राहुल गांधी