- शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
- सेना ने की इलाके की घेराबंदी
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। रविवार सुबह से जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ फिलहाल थम गई है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के बीच 3 आतंकी बचकर भाग निकले हैं। स्थानीय निवासियों का भी इसमें योगदान बताया जा रहा है। दरअसल, सुरक्षाबलों को यह सूचना मिली थी कि शोपियां के लड्डी इमासाहब गांव में तीन आतकी मौजूद हैं, जिसके बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाते हुए इलाके की घेराबंदी कर ली है।
आतंकियों ने शुरू की फाय़रिंग
सुरक्षाबलों की कार्रवाई के दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। बता दें कि शनिवार को ही बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतकी मारे गए थे। इनके पास से भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद हुआ था।
Created On :   2 Sept 2018 9:22 AM IST