आतंकवाद रोकने के लिए पाकिस्तान से बातचीत हो: CM महबूबा मुफ्ती
डिजिटल डेस्क, जम्मू. जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन और आतंकी हमलों के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है. इसमें नेताओं की बयानबाजी आग में घी डालने का काम कर रही है. पहले जम्मू-कश्मीर के सुंजवान में सेना के कैंप में आतंकी हमला हुआ इसके बाद श्रीनगर के करण नगर में भी सीआरपीएफ के हेडक्वॉर्टर के पास मुठभेड़ जारी है। इन हमलों में सेना के जवान सहित स्थानीय नागरिक की भी मौत हुई है। इस बीच जम्मू कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने पाकिस्तान से बातचीत को जरूरी बताया है
महबूबा ने ट्वीट किया, "इस रक्तपात को रोकना चाहते हैं तो पाकिस्तान से बातचीत जरूरी है। मुझे पता है कि आज मुझे टीवी न्यूज चैनलों के ऐंकरों द्वारा ऐंटी नेशनल का तमगा दे दिया जाएगा लेकिन मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता। जम्मू-कश्मीर के लोग पीड़ित हैं। हमें बात करनी होगी क्योंकि युद्ध उपाय नहीं है।"
यह पहली बार नहीं है जब महबूबा मुफ्ती ने पाकिस्तान के साथ बातचीत की तरफदारी की हो, इससे पहले भी वह कई बार इसकी वकालत कर चुकी हैं। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने भी पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा, "जितना आतंकवाद बढ़ेगा, उतनी मुसीबत आएगी और उनके मुल्क में ज्यादा मुसीबत आएगी। वहां कुछ भी नहीं रहेगा। अगर यही सूरत रही तो हिंदुस्तान की हुकूमत को भी सोचना पड़ेगा कि अगला कदम क्या होगा।"
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के हालिया हमले के बाद रविवार देर रात सेना ने सुंजवान कैंप में "क्लिनिंग ऑपरेशन" शुरू कर दिया था। जो अब भी जारी है।
Created On :   12 Feb 2018 5:15 PM IST