लोकसभा में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर होगी चर्चा

There will be discussion on the issue of law and order in the Lok Sabha
लोकसभा में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर होगी चर्चा
लोकसभा में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर होगी चर्चा
हाईलाइट
  • लोकसभा में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर होगी चर्चा

नई दिल्ली, 11 मार्च (आईएएनएस)। लोकसभा में कांग्रेस नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद मीनाक्षी लेखी बुधवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर नियम 193 के तहत चर्चा करेंगे।

सदन की कार्यवाही के अन्य मामले में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी विमान (संशोधन) विधेयक 2020 पेश करेंगे। जिसे विचार के बाद पारित कराने का सरकार प्रयास करेगी। इस विधेयक के माध्यम से सरकार विमान अधिनियम 1934 में संशोधन करना चाहती है।

सदन सदस्य के. शनमुगा सुंदरम और डी.एम. कथिर आनंद वाणिज्य पर स्थायी समीति की रिपोर्ट पेश करेंगे। इसमें वाणिज्य विभाग की अनुदान मांगों पर 2020-21 के लिए 152 रिपोर्ट और उद्योग व आंतरिक व्यापार को बढ़ावा देने के लिए विभाग की अनुदान मांगों पर 2020-21 के लिए 153 रिपोर्ट शामिल हैं।

Created On :   11 March 2020 9:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story