गोवा में आईपीएल पर सट्टा लगाते तीन गिरफ्तार
- गोवा में आईपीएल पर सट्टा लगाते तीन गिरफ्तार
पणजी, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। गोवा पुलिस की अपराध शाखा ने आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह गोवा के एक तटीय गांव में किराए के एक विला से चल रहा था। पुलिस ने यहां से गुजरात के रहने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी रविवार को की गई।
तीनों - शक्ति पंजाबी, विशाल आहुजा और हितेश केशवानी - गुजरात के गांधीधाम के रहने वाले हैं। तीनों ने अईपीएल के इस सीजन की शुरूआत से 1.17 करोड़ रुपये का दांव लगाना स्वीकार किया है।
पुलिस ने सोमवार को जारी एक बयान में ये जानकारी दी।
बयान में कहा गया, वे मोबाइल फोन पर आईपीएल पर सट्टा लगाते हुए पाए गए। आरोपी अपने लैपटॉप में एक हाई-टेक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के जरिए सट्टा लगा रहे थे।
पुलिस के अनुसार, तीनों ने गुजरात में स्थित अपने ग्राहकों से सट्टेबाजी की थी।
एसकेपी
Created On :   26 Oct 2020 1:30 PM IST