12 घंटे में तीन मौतें, 2 ने की आत्महत्या और 1 की गई दुर्घटना में जान

डिजिटल डेस्क, उमरिया। शहर में बुधवार शाम तक तीन लोगों की विभिन्न कारणों से मौत हो गई। इसमें 2 ने आत्महत्या की और 1 की मौत दुर्घटना से हो गयी। इन घटनाओं की जानकारी मिलने पर SP मौका मुआयना करने पहुंचे। तीनों मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
मंगलवार देर रात एक ही स्थल झिरिया मोहल्ला के रेलवे डेम रपटा के पास दो लाशें मिलने से सनसनी फैल गई, जिसमेंं एक मृतक युवक तथा दूसरा अधेड़ हैं। दोनों की लाश औंधे मुंह पड़ी पाई गईं। दो लाशों के मिलने से मुहल्ले में सनसनी फैल गई। युवक की पहचान हो गई है, लेकिन अधेड़ का सिर्फ इतना पता चला कि वह मिस्त्री था और ज्वालामुखी बस्ती में रहता था। तीसरी घटना बुधवार की दोपहर फजलगंज में हुई, जिसमें एक बालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की।
फिसलने से लगी चोट
रपटा में पानी होने और काई लगे होने के कारण यहां फिसलन होती है। दूसरी लाश जो मिस्त्री की पायी गई, उसकी आयु लगभग 50 वर्ष है। वह रात को निकलते समय अंधेरे में फिसल कर गिरा और करीब 15 फुट नीचे चला गया, साथ ही उसका शरीर पलट गया। उसके सिर में गहरी चोट लगी और इस कारण उसकी मृत्यु हो गई। उसके पैंट की जेब से शराब की भरी बोतल व मोबाइल फोन मिला।
ट्रेन से कटने की सूचना
कोतवाली के प्रभारी TI बीडी सिंह ने बताया कि उमरिया स्टेशन प्रबंधक ने कोतवाली को सूचना दी थी कि ट्रेन से टकराने के कारण एक युवक की मृत्यु हो गई है। पुलिस मौके पर पहुंची तो ज्ञात हुआ कि मृतक सानू सिंह लोधी 20 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 11 कैम्प है। उसने ट्रेन से टकराकर आत्महत्या की है।
बालक फांसी पर झूला
फजलगंज में भी मातम छा गया। यहां 10 वर्षीय बालक अभिजीत सिंह ने घर की बड़ेरी में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। लेकिन उसी बीच घर के लोगों ने उसे देख लिया और उसे फंदे से उतार लिया, तब तक उसकी सांसें चल रही थी। उसे अस्पताल लाया गया, लेकिन यहां आते ही उसकी मृत्यु हो गई।
Created On :   26 July 2017 7:42 PM IST