रांची में घर की छत पर तिरंगा लगाने के दौरान बिजली करंट से एक परिवार के तीन की मौत

Three of a family died due to electric current while installing the tricolor on the roof of the house in Ranchi
रांची में घर की छत पर तिरंगा लगाने के दौरान बिजली करंट से एक परिवार के तीन की मौत
झारखंड रांची में घर की छत पर तिरंगा लगाने के दौरान बिजली करंट से एक परिवार के तीन की मौत
हाईलाइट
  • हाईटेंशन बिजली तार हटाने की मांग

डिजिटल डेस्क, रांची। रांची में घर की छत पर तिरंगा लगाने के दौरान बिजली के हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई।

बताया गया कि रांची के कांके थाना क्षेत्र अंतर्गत अरसंडे में रविवार की शाम विजय झा के घर के लोग घर की छत पर लोहे की पाइप के सहारे तिरंगा लगा रहे थे, तब तेज हवा चलने की वजह से पाइप मकान के पास से गुजरे 11 हजार वोल्ट वाले हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया।

मृतकों में आरती झा, पूजा झा और विनीत झा शामिल हैं। हादसे के बाद बिजली वितरण निगम लिमिटेड के कई अफसर मौके पर पहुंचे हैं। लोग इस बात पर आक्रोश जता रहे हैं कि आबादी वाले इलाके से हाईटेंशन बिजली तार हटाने की मांग कई बार की गई है, लेकिन विभाग ने इसपर कोई कदम नहीं उठाया।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   14 Aug 2022 6:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story