तीस हजारी कांड : दो अफसरों को नई अस्थायी तैनाती मिली
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तीसहजारी कांड में दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा हटाए गए दोनों आला अफसरों को केंद्र सरकार ने अस्थायी रूप से नई जगह तैनाती दे दी है। अगली व्यवस्था होने तक विशेष पुलिस (अपराध एवं ईओडब्ल्यू) सतीश गोलचा, संजय सिंह के स्थान पर उत्तरी परिक्षेत्र के विशेष आयुक्त (कानून व्यवस्था) का भी प्रभार संभालेंगे।
इस आशय के आदेश गुरुवार को सरकार ने जारी किए। आदेशों के मुताबिक, हाईकोर्ट के आदेशों के अनुपालन में संजय सिंह को उत्तरी परिक्षेत्र के विशेष पुलिस आयुक्त लॉ एंड ऑर्डर पद से हटाकर लाइसेंसिंग और ट्रांसपोर्ट ब्रांच में भेजा गया है जबकि अब तक उत्तरी जिले के एडिशनल डीसीपी रहे हरेंद्र कुमार को डीसीपी रेलवे बनाया गया है जबकि रेलवे डीसीपी पद पर तैनात दिनेश गुप्ता हरेंद्र सिंह की जगह उत्तरी दिल्ली जिले के एडिशनल डीसीपी का कामकाज देखेंगे।
Created On :   8 Nov 2019 12:00 AM IST