उत्तराखंड में बस पलटने से हादसे का शिकार हुए सभी तीर्थयात्रियों का आज हुआ अंतिम संस्कार , अंतिम संस्कार में शामिल हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा

उत्तराखंड में बस पलटने से हादसे का शिकार  हुए सभी तीर्थयात्रियों का  आज हुआ अंतिम संस्कार , अंतिम संस्कार में शामिल हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा
तीर्थ बस हादसा उत्तराखंड में बस पलटने से हादसे का शिकार हुए सभी तीर्थयात्रियों का आज हुआ अंतिम संस्कार , अंतिम संस्कार में शामिल हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा
हाईलाइट
  • दुख दर्द और मातम

डिजिटल डेस्क, भोपाल। उत्तराखंड में तीर्थयात्रा करने गए मध्यप्रदेश के तीर्थयात्रियों से भरी बस रविवार रात खाई में गिर गई थी, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी। घटना को बीते आज दो दिन हो  गए है। इस दर्दनाक हादसे में मृतक सभी तीर्थयात्रियों का आज अंतिम संस्कार हुआ। 

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने पन्ना जिले के ग्राम चिखला पहुंचकर उत्तराखंड में हुई सड़क दुर्घटना में मृतक तीर्थयात्रियों के शोकाकुल परिजनों को ढांढ़स बंधाया। शोकमय परिवारों पर दुःख का पहाड़ टूटा है। ईश्वर विपत्ति की घड़ी में शोकमय परिजनों को आत्मबल प्रदान करें, बस हादसे में पन्ना जिले के तीर्थयात्रियों की पार्थिव देह और उनके परिजनों की पीड़ा देखकर बहुत व्यथित, उन्होंने अंतिम संस्कार में सम्मिलित होकर दम्पत्ति को नम आंखों से विदायी दी

 

मेरे परिवार के छह सदस्य उत्तराखंड गए थे, लेकिन कल हमें पता चला कि बस हादसे में उन सभी की मौत हो गई। कलेक्टर, एसपी, और तेलसिलदार गांव में आते हैं, हम सरकार से हमारी मदद करने या हमें नौकरी देने का अनुरोध करते हैं क्योंकि हमारे परिवार के कमाऊ सदस्यों की मृत्यु हो गई है: रमाकांत द्विवेदी

मेरे पिता, माता और चाची तीर्थ यात्रा के लिए गए थे लेकिन उन सभी की उत्तरकाशी (उत्तराखंड) में बस दुर्घटना में मृत्यु हो गई। गांव सताबुद्ध सिंह के 10 लोग गए थे, जिनमें से 9 की मौत हो गई। मैं सरकार से मृतक के परिवार को एक-एक नौकरी प्रदान करने का अनुरोध करता हूं: राजेंद्र सिंह

घटनास्थल पर पहुंचे एमपी सीएम चौहान ने कहा मौके से 25 शव बरामद किए गए। पोस्टमॉर्टम रात में ही कर दिया गया। हमने वायु सेना से संपर्क किया और उनसे शवों को खजुराहो ले जाने के लिए एक विमान की व्यवस्था करने का अनुरोध किया। हम आज अंतिम संस्कार करने की कोशिश करेंगे। 

हादसे में पन्ना के साटा बुद्ध सिंह गांव के सबसे ज्यादा 8 और मोहंद्रा के 6 तीर्थयात्रियों की मौत हुई। इसके अलावा कोनी, पवई, सिमरिया व उड़ला के 2-2 तीर्थयात्री के साथ चिखला, बिजावर और ककरहटा के 1-1 तीर्थयात्रियों ने जान गंवाई। चिखला के उदय सिंह और उनकी पत्नी हक्की के साथ ककरहटा के राजकुंवर घायल हुए हैं। उनका उत्तरकाशी के अस्पताल में चल रहा है। 

घटना के बाद मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी बीते कल सोमवार को घटनास्थल पर पहुंचे थे। भयावह घटना को देखकर दोनों सीएम भावुक हो गए थे।

अपनी अपनी कामनाओं को लेकर तीर्थदर्शन करने गए यात्रियों के परिवार में हादसे के बाद से दुख दर्द और मातम पसरा हुआ है।  निधन तीर्थयात्रियों में आम आदमी से लेकर शिक्षक, डॉक्टर थे।  यात्रा करने के लिए किसी ने रूपए उधार लिए तो किसी ने चंदा इकट्ठा कर रूपए जुटाए थे , उन्हें क्या पता इतना बड़ा हादसा हो जाएगा।

 

 

 

 

 

 


 

Created On :   7 Jun 2022 6:36 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story