नोएडा में सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरूकता के लिए यातायात माह शुरू

Traffic month begins for awareness of road accidents in Noida
नोएडा में सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरूकता के लिए यातायात माह शुरू
नोएडा में सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरूकता के लिए यातायात माह शुरू
हाईलाइट
  • नोएडा में सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरूकता के लिए यातायात माह शुरू

गौतमबुद्धनगर (नोएडा), 1 नवंबर (आईएएनएस)। जिले में सड़क दुर्घटनाओं में हो रहीं मौतों को रोकने के लिए अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल की तरह इस साल भी नवंबर महीने को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसकी शुरुआत यहां रविवार को हुई। अभियान का शुभारंभ सेक्टर-108 स्थित पुलिस कमिश्नरेट में दीप जलाकर किया गया।

इस मौके एक विचार-गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसे पुलिस उपायुक्त (यातायात) गणेश प्रसाद साहा व अपर पुलिस आयुक्त, कानून व्यवस्था लव कुमार व आईआरटीई के निदेशक डॉ. रोहित बलूजा द्वारा संबोधित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह रहे वहीं कमिश्नर द्वारा भी संबोधन दिया गया, जिसमें यातायात जागरूकता संबंधी बात कही गई, वहीं पर्यावरण सुरक्षा संबंधी बिंदुओं पर भी चर्चा की गई।

इस अवसर पर नोएडा, सेंट्रल नोएडा, ग्रेटर नोएडा के पुलिस उपायुक्त व अपर पुलिस उपायुक्त तथा सहायक पुलिस आयुक्त उपस्थित रहे। नोएडा, ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के आरडब्ल्यूए, बस, ट्रक, ऑटो यूनियन, व्यापार मंडल व एनजीओ के सम्मानित सदस्य सम्मलित हुए।

गोष्ठी के दौरान पुलिस आयुक्त आलोक सिंह, जनरल (सेवानिवृत्त) जेपी सिंह और अन्य सम्मानित सदस्यों ने हरी झंडी दिखाकर यातायात एवं पर्यावरण जागरूकता संदेश देते हुए रैली को रवाना किया। यातायात रैली में यातायात पुलिस के कर्मचारी, मार्शल मोटरसाइकिल, मिशन शक्ति की स्कूटी महिला आरक्षी व प्रदूषण रहित इलेक्ट्रॉनिक व एलईडी युक्त प्रचार वाहनों को शामिल किया गया।

जागरूकता संदेश रैली सेक्टर 108 से शुरू होकर सेक्टर-105, हाजीपुर, सेक्टर 100, 107, 47, 46, 45, छलेरा सेक्टर-18, ग्राम अट्टा, नयाबांस, सेक्टर-15 होकर सेक्टर-14ए पुलिस कंट्रोल रूम में समाप्त हुई।

एमएसके/एसजीके

Created On :   1 Nov 2020 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story