IGNOU में ट्रांसजेंडर छात्रों के लिए पूरी फीस माफ

Transgender students fee free in IGNOU
IGNOU में ट्रांसजेंडर छात्रों के लिए पूरी फीस माफ
IGNOU में ट्रांसजेंडर छात्रों के लिए पूरी फीस माफ

डि़जिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विविद्यालय (इग्नू) ने रविवार को घोषणा कर दी है कि वह अपने यहां संचालित सभी पाठ्यक्रमों में ट्रांसजेंडर छात्रों से फीस नहीं लेगा। विश्वविद्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि कुलपति रविंद्र कुमार ने 22वें प्रोफेसर जी राम रेड्डी ने व्याख्यान के दौरान यह घोषणा की थी।

विश्वविद्यालय हर वर्ष दो जुलाई को विवि के संस्थापक कुलपति प्रोफेसर जी राम रेड्डी की याद में यह व्याख्यान आयोजित करता है। जेएनयू के वीसी एम जगदीश कुमार इस मौके पर मुख्य अतिथि थे। उन्होंने शिक्षक समुदाय से अनुरोध किया कि वे जीवन के स्तर के बजाय जीवन में गुणवान बनने पर जोर दें।

Created On :   2 July 2017 11:35 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story