सर्वदलीय बैठक में 20 शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

Tributes paid to 20 martyred soldiers in all-party meeting
सर्वदलीय बैठक में 20 शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
सर्वदलीय बैठक में 20 शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

नई दिल्ली, 19 जून (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुक्रवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन सेना के बीच हुई झड़प में शहीद हुए 20 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर भाग ले रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुरुआती संबोधन किया। उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इस मुद्दे पर विपक्ष का सहयोग मांगा। राजनाथ सिंह ने गलवान घाटी में हुई झड़प पर भी विपक्ष के नेताओं को अपने स्तर से जानकारी दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शाम पांच बजे से बुलाई गई इस बैठक में कुल 20 राजनीतिक दल भाग ले रहे हैं। मीटिंग में पांच सांसद वाले दलों को ही आमंत्रित किया गया है। यही वजह है कि आम आदमी पार्टी, राजद, एआईएमआईएम जैसे कई दलों को पीएमओ ने इस मीटिंग में आमंत्रित नहीं किया, जिससे इन दलों ने सार्वजिक रूप से नाराजगी भी जताई है।

Created On :   19 Jun 2020 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story