अमेरिका की पहली हिंदू सांसद तुलसी गेबार्ड 2020 में लड़ेंगी राष्ट्रपति चुनाव
- अगले सप्ताह अपनी योजना के बारे में विस्तार से बताएंगी तुलसी
- ईराक युद्ध में अमेरिकी सिपाही की तरह काम कर चुकी हैं तुलसी
- तुलसी अमेरिका कांग्रेस की पहली हिंदू महिला सदस्य हैं
डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन डीसी। संयुक्त राज्य अमेरिका के हवाई द्वीप में डेमोक्रेटिक पार्टी का प्रतिनिधित्व करने वालीं तुलसी गेबार्ड 2020 के अमेरिकी चुनाव में उम्मीदवार होंगी। तुलसी अमेरिका कांग्रेस की पहली हिंदू महिला सांसद भी हैं।
तुलसी ने कहा कि मैंने राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का फैसला किया है और अगले सप्ताह एक टीवी शो में इसकी विस्तृत घोषणा करूंगी। बता दें कि तुलसी गेबार्ड ईराक युद्ध में अमेरिकी सिपाही के तौर पर शामिल रह चुकी हैं। गेबार्ड ने कहा कि इस समय स्वास्थ्य सुविधाओं, अपराधों की रोकथाम और जलवायु परिवर्तन पर ध्यान देने की जरूरत है।
तुलसी के मुताबिक उनके अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में शामिल होने की कई वजह हैं। ऐसी बहुत सारी समस्याएं हैं, जिनसे अमेरिका को इस वक्त दो-चार होना पड़ रहा है। मैं इन परेशानियों को दूर करना चाहती हूं। गेबार्ड के मुताबिक वैश्विक पटल पर शांति स्थापित करने के लिए अमेरिका को बड़ी भूमिका निभाने की जरूरत है। तुलसी के इस निर्णय में उनका सहयोग 2016 में अमेरिकी राजनीतिज्ञ बेर्नी सेंडर्स का चुनावी प्रचार संभालने वाले रानिया बेट्रिक करेंगे।
US Representative for Hawaii from Democrat Party, Tulsi Gabbard said that she will run for president in 2020
— ANI Digital (@ani_digital) January 12, 2019
Read @ANI Story | https://t.co/tZj0cZfcvu pic.twitter.com/ZxRkuueZ5E
Created On :   12 Jan 2019 9:14 AM IST