अनंतनाग में आतंकी हमला, 2 जवान शहीद, 3 घायल
- जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में शुक्रवार को आतंकी हमला।
- हमले के बाद से सुरक्षाबलों ने इलाके में शुरु किया सर्चिंग अभियान।
- हमले में दो जवान शहीद
- तीन नागरिक घायल।
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में शुक्रवार को आतंकी हमले में सेना के दो जवान शहीद हो गए। शुक्रवार सुबह सीआरपीएफ की टुकड़ी पर आंतकवादियों ने फायरिंग की। इस घटना में तीन नागरिक भी जख्मी हुए हैं। हमले के बाद से सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया है।
इससे पहले गुरुवार को ही कश्मीर के कुपवाड़ा में दो दिनों तक चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया था। मंगलवार को शोपियां में सुरक्षाबलों ने दो आंतवादियों को ढेर कर दिया था। सोमवार को पुलवामा में CRPF की पेट्रोलिंग पार्टी को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया था। इसी दिन त्राल इलाके में संदिग्ध आतंकियों ने गस्त कर रही पेट्रोलिंग पार्टी पर ग्रेनेड फेंका था। आतंकियों ने यहां CFPF के वाहन को भी निशाना बनाया था।
Vehicle borne terrorists fired upon CRPF deployement at #Achabal.
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) July 13, 2018
In the incident 3 CRPF personnel were injured , one of whom later succumbed to his injuries. One civilian was also injured in the incident .
FIR registered and investigations taken up
घाटी में लश्कर कमांडर बुरहान वानी की दूसरी बरसी के बाद भी सुरक्षाबलों और पत्थरबाजों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। सुरक्षाबलों के मुताबिक हमलावरों में पत्थरबाजों के भेष में आतंकी भी भीड़ का हिस्से थे। जिसके बाद से लगातार आतंकी गतिविधि तेजी से देखने को मिल रही है। आतंकियों के खिलाफ सेना की कार्रवाई में 3 स्थानीय नागरिकों की मौत हो गई थी। पिछले कुछ दिनों से सुरक्षाबलों पर हमले की वारदातों में इजाफा हुआ है और लगातार सीआरपीएफ पार्टी को निशाना बनाकर हमले किए जा रहे हैं।
#Visuals from #JammuAndKashmir: Security forces at Anantnag"s Sheer Pora where terrorists have fired upon CRPF party. Two CRPF personnel have reportedly been injured. (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/no4IHepXae
— ANI (@ANI) July 13, 2018
Created On :   13 July 2018 1:27 PM IST