गोवा में अमित शाह ने पलटा पासा, BJP में शामिल हुए कांग्रेस के 2 विधायक

Two legislators of Goa Congress may join BJP
गोवा में अमित शाह ने पलटा पासा, BJP में शामिल हुए कांग्रेस के 2 विधायक
गोवा में अमित शाह ने पलटा पासा, BJP में शामिल हुए कांग्रेस के 2 विधायक
हाईलाइट
  • आज दिल्ली में अमित शाह से कर सकते है मुलाकात
  • कांग्रेस से जल्द दे सकते है इस्तीफा
  • बीजेपी में शामिल हो सकते है गोवा कांग्रेस के दो विधायक

डिजिटल डेस्क, पणजी। गोवा में विपक्ष द्वारा राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग के बीच कांग्रेस के दो विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस विधायक दयानंद सोपते और सुभाष शिरोडकर ने मंंगलवार को दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की। इसके बाद दोनों नेता शाम 5 बजे बीजेपी में शामिल हो गए। सोपते ने 2017 विधानसभा चुनाव में भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर को मांद्रे सीट पर 7000 वोटों से हराया था। शिरोडकर कांग्रेस की टिकट पर शिरोडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। दोनों विधायक आधी रात को गोवा से फ्लाइट लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुए। कुछ वक्त पहले गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे भी दिल्ली के लिए रवाना हुए थे।

दरअसल, गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की तबीयत इन दिनों ठीक नहीं है। उन्हें पैंक्रियाटिक कैंसर है। कांग्रेस का कहना है कि सीएम के स्वास्थ्य में खराबी की वजह से राज्य में कामकाज ठप पड़ा है। विपक्ष की मांग है कि गोवा में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। कांग्रेस अपने विधायकों के साथ राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा भी कर चुकी है। इसी बीच विपक्ष के दो विधायकों को बीजेपी में शामिल कर अमित शाह ने पासा पलट दिया है।

इससे पहले बीजेपी में शामिल होने को लेकर किए गए सवाल के जवाब में एयरपोर्ट पर सोपते ने मीडिया से कहा था कि मैं एक बिजनेस ट्रिप पर जा रहा हूं। वहीं, जब शिरोडकर से जब पूछा गया कि क्या आप बीजेपी में शामिल होने वाले हैं? इस पर उन्होंने कहा था कि अगर ऐसा होगा तो आपको पता चल जाएगा। कांग्रेस का कहना था कि दोनों ने भरोसा दिलाया है कि वे पार्टी से इस्तीफा नहीं दे रहे हैं। मीडिया में जो भी खबरें चल रही हैं, वह गलत है। राज्य में कांग्रेस के सभी विधायक पार्टी के साथ हैं। हालांकि देर शाम तक स्थिति स्पष्ट हो गई और दोनों विधायकों ने बीजेपी ज्वॉइन कर ली।
 

अब गोवा विधानसभा की ये होगी स्थिति

  • गोवा विधानसभा से कुल सदस्य - 40
  • भाजपा के विधायक -16
  • एमपीजी के विधायक-3
  • जीएफपी के विधायक-3
  • एनसीपी के विधायक-1
  • कांग्रेस के विधायक-14
  • अन्य विधायक- 3

Created On :   16 Oct 2018 6:17 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story