Two Over-ground workers of hizbul mujahideen arrested from South Kashmir
हाईलाइट
  • अवंतीपोरा पुलिस ने आतंकियों के इन मददगारों को पकड़ा है।
  • गिरफ्तार OGW की पहचान दानिश अहमद लोन और रज़ा इलियास माकरू के रूप में की गयी है।
  • हिज्बुल मुजाहिदीन के दो ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) को जम्मू कश्मीर के पुलवामा से शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है।

डिजिटल डेस्क श्रीनगर। हिज्बुल मुजाहिदीन के दो ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) को जम्मू कश्मीर के पुलवामा से शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार OGW की पहचान दानिश अहमद लोन और रज़ा इलियास माकरू के रूप में की गयी है। अवंतीपोरा पुलिस ने आतंकियों के इन मददगारों को पकड़ा है। पुलिस पकड़े गए आतंकियों के मददगारों से पूछताछ कर इनके नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

जम्मू कश्मीर पुलिस के प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा कि विश्वसनीय सूत्रों से मिले इनपुट पर अवंतीपोरा पुलिस ने आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के दो OGW को गिरफ्तार किया है। इनके पास से आपत्तिजनक सामग्री और बड़ी मात्रा में नगदी भी बरामद की गई है। गिरफ्तार OGW दानिश लोन सक्रिय आतंकवादी अदनान लोन का भाई है। ये सभी लोग आतंकियों को न केवल भारतीय सुरक्षाबलों की ओर से होने वाली गतिविधियों की जानकारी देते थे बल्‍कि कई बार उन्‍हें पनाह देने का भी काम करते थे पुलिस ने केस रजिस्टर कर लिया है और जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों OGW इस इलाके में हमला करने क तैयारी कर रहे थे।

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि एक और घटना में, अवंतिपोरा पुलिस ने क्रांजबल त्राल के निवासी अब्दुल खलीक मल्ला के बेटे इरशाद अहमद मल्ला को गिरफ्तार किया है। आतंकवादी संगठनों से जुड़ी संदिग्ध सामग्री भी इनके पास से जब्त की गई है। पुलिस प्रवक्ता ने कहा, "पुलिस इरशाद अहमद मल्ला के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल जांच की जा रही है।

Created On :   28 Sept 2018 10:36 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story