बालिका गृह से दो किशोरी फरार, 1 को वापस लाया गया

Two teenagers absconding from the girls home, 1 was brought back
बालिका गृह से दो किशोरी फरार, 1 को वापस लाया गया
गुजरात बालिका गृह से दो किशोरी फरार, 1 को वापस लाया गया

डिजिटल डेस्क, सूरत। पुलिस ने सूरत में लड़कियों के लिए संचालित एक बालिका गृह से भागी दो किशोरियों में से एक का पता लगा लिया है। पुलिस उसे वापस बाल गृह ले आई है और दूसरी किशोरी की तलाश की जा रही है।बालिका गृह की प्रभारी अधीक्षक रूबी सिंह ने स्थानीय मीडिया को बताया कि रविवार को दो किशोरी भाग गई थीं। एक लड़की महाराष्ट्र के रत्नागिरी में पाई गई है और बुधवार शाम को उसे बाल गृह वापस लाया गया। दूसरी किशोरी की तलाश की जा रही है।

रांदेर पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत में उन्होंने कहा था, 13 अगस्त की सुबह पांडेसरा पुलिस 16 साल की लड़की के साथ बाल गृह पहुंची थी। पुलिस ने ड्यूटी पर तैनात हाऊस मदर को बताया था कि लड़की अकेली घूम रही थी और इसलिए उन्होंने सोचा उसकी सुरक्षा के लिए उसे बाल गृह भेज दिया जाए। वह मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से है। उसी दिन शाम के समय एक वन स्टॉप सेंटर के कार्यकर्ता एक 15 वर्षीय लड़की को बाल गृह में भर्ती कराने के लिए आए थे। वह लड़की बिहार से है।

अधिकारी ने उनकी ओर से दायर की गई शिकायत में कहा था कि 14 अगस्त को वे आजादी के अमृत महोत्सव में व्यस्त थे और इन दोनों लड़कियों की काउंसलिंग नहीं कर सके। उसी रात करीब 8.30 बजे वे या तो खुद ही भाग गईं या फिर किसी ने उनका अपहरण कर लिया था।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   18 Aug 2022 3:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story