जम्मू-कश्मीर के कुपवारा में एलओसी के पास मुठभेड़ में दो आातंकी ढेर

By - Bhaskar Hindi |25 Sept 2022 7:58 AM
जम्मू-कश्मीर जम्मू-कश्मीर के कुपवारा में एलओसी के पास मुठभेड़ में दो आातंकी ढेर
हाईलाइट
- जम्मू-कश्मीर के कुपवारा में एलओसी के पास मुठभेड़ में दो आातंकी ढेर
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।सेना और कुपवाड़ा पुलिस ने कुपवाड़ा के माछिल इलाके में एलओसी टेकरी नार के पास दो आतंकवादियों को मार गिराया।
पुलिस ने कहा, मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है।इनके पास से दो एके-47 राइफल, दो पिस्तौल और चार हथगोले सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On : 25 Sept 2022 9:00 AM
Next Story