पटना में दो अज्ञात बदमाशों ने वकील की हत्या की
- पटना में दो अज्ञात बदमाशों ने वकील की हत्या की
पटना, 8 सितम्बर (आईएएनएस)। पटना के नौबतपुर क्षेत्र में मंगलवार को दो अज्ञात बदमाशों ने दानापुर कोर्ट के एक वकील की हत्या कर दी।
घटना 11.30 बजे पूर्वाह्न् की है, जब हरेंद्र सिंह दानापुर कोर्ट जा रहे थे। घात लगाकर बैठे दो अज्ञात बदमाशों ने सूर्या मंदिर के पास उनपर गोली चला दी। सीने में गोली लगने की वजह से मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना को अंजाम देने के बाद, बदमाशों ने इलाके में दहशत पैदा करने के लिए हवाई फायरिंग भी की और मौके से फरार हो गए।
नौबतपुर पुलिस स्टेशन के एसएचओ ने कहा, हमलावरों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। तलाश जारी है।
एसएचओ ने कहा, हमलावर सूर्या मंदिर के पास उनका इंतजार कर रहे थे। हमारे पास वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर समेत कुछ सबूत हैं। वे जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।
घटना के बाद, पीड़ित का परिवार घटनास्थल पर पहुंचा और अपने साथ शव ले जाने से पहले वहां पर धरना दिया।
आरएचए/एएनएम
Created On :   8 Sept 2020 7:30 PM IST