उद्धव लेंगे सीएम पद की शपथ, डिप्टी सीएम NCP का, स्पीकर कांग्रेस से

उद्धव लेंगे सीएम पद की शपथ, डिप्टी सीएम NCP का, स्पीकर कांग्रेस से

डिजिटल भास्कर, मुंबई। महाराष्ट्र में बीते एक माह से मचे सियासी हंगामें का अंत गुरुवार को हो जाएगा। बुधवार रात करीब साढ़े चार घंटे चली "महा विकास अघाड़ी" की बैठक में सरकार बनाने का फॉर्मूला लगभग तय हो गया है। गुरुवार शाम करीब 6.40 बजे उद्धव ठाकरे सीएम पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह मुंबई के शिवाजी पार्क में होगा। वहीं, मंत्रिमंडल को लेकर तीनों दल से एक या दो मंत्री शपथ लेंगे। डिप्टी स्पीकर और डिप्टी सीएम एनसीपी से होंगे, जबकि स्पीकर कांग्रेस को होगा। 

वहीं उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह के लिए मुंबई में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। समारोह में कई दिग्गज नेताओं को बुलाने के लिए निमंत्रण भेजे जा रहे हैं। ऐसे में आदित्य ठाकरे खुद ​दिल्ली रवाना हुए और उन्होंने यहां सोनिया गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के ​आवास पर पहुंचकर निमंत्रण पत्र सौंपा। वहीं उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। पीएम मोदी ने इस दौरान उद्धव ठाकरे को बधाई दी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि शिवसेना अब भी भाजपा से नाराज है। शिवसेना और बीजेपी के बीच 30 साल पुराना गठबंधन टूटने के बाद पीएम मोदी और उद्धव ठाकरे के बीच ये पहली बातचीत थी।

ठाकरे खानदान के लिए गुरुवार का दिन ऐतिहासिक होने वाला है। परिवार का कोई पहला सदस्य सीएम की कुर्सी पर काबिज होगा। शिवसेना की ओर से पूरी कोशिश की जा रही है कि इस शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाया जाए। पार्टी ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को न्योता भी भेजा है।

उद्धव ठाकरे ने फोन पर पीएम नरेंद्र मोदी से बात की और उन्हें गुरुवार को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया। 

 

Uddhav Thackeray has talked to PM Narendra Modi over phone and invited him to tomorrow"s oath taking ceremony. This was in addition to an invitation letter which was sent to PM Modi. #Maharashtra pic.twitter.com/q19CUDiXIr

— ANI (@ANI) November 27, 2019

उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह के लिए कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने आमंत्रित किया। इस दौरान बाहर निकलकर मीडिया से कहा कि हम यहां उनका आशीर्वाद लेने आए थे। हम डॉक्टर मनमोहन सिंह को भी आमंत्रित करेंगे।

Delhi: Shiv Sena leader Aaditya Thackeray at Congress interim president Sonia Gandhi"s residence to invite her for the swearing-in ceremony of Uddhav Thackeray as the Chief Minister of #Maharashtra, tomorrow. https://t.co/8HXDkuFicN pic.twitter.com/Y399YsClJQ

— ANI (@ANI) November 27, 2019

 

उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को आमंत्रित करने के लिए उनके आवास पर शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पूर्व पीएम को आमंत्रण पत्र सौंपा।

Delhi: Shiv Sena leader Aaditya Thackeray at Former Prime Minister Dr Manmohan Singh"s residence to invite him for the swearing-in ceremony of Uddhav Thackeray as the Chief Minister of #Maharashtra, tomorrow. pic.twitter.com/QQznDYSfoc

— ANI (@ANI) November 27, 2019

 

 

 

 

 

Created On :   27 Nov 2019 6:33 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story