- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Under the Minimum Income Scheme of Congress, 72000 rs will get deposited in the women's account
दैनिक भास्कर हिंदी: न्यूनतम आय पर कांग्रेस का ऐलान- घर की महिलाओं के खाते में जाएंगे 72 हजार
हाईलाइट
- न्यूनतम आय स्कीम पर कांग्रेस का नया ऐलान
- महिलाओं के खाते में जमा होंगे 72 हजार रूपये
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 में जीत हासिल करने के लिए सभी राजनीतिक दल नए-नए दांव चल रहे हैं। अब एक नया ऐलान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किया है, उनका वादा है कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो देश की 20 फीसदी गरीब जनता को 72000 रुपये सालाना दिए जाएंगे। आज (मंगलवार) को कांग्रेस ने न्यूनतम आय को लेकर नया ऐलान किया है। कांग्रेस मुख्यालय में प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। सुरजेवाला ने कहा कि 72,000 रुपए परिवार की महिलाओं के खाते में जाएंगे। उन्होंने सवाल किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह बताएं कि वह इसके पक्ष में हैं या विरोध में। भाजपा ने कांग्रेस के इस वादे को झूठ करार दिया है।
गौरतलब है कि सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेस कांफ्रेस करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि हम देश से गरीबी मिटाने के लिए काम कर रहे है। इसलिए हम न्यूनतम आय गारंटी योजना ला रहे है। राहुल ने दावा किया है कि अगर पार्टी जीत दर्ज करती है तो सरकार देश के सबसे गरीब 20 प्रतिशत जनता को 72 हजार रुपये सालाना देगी। राहुल गांधी ने कहा कि इस योजना से पांच करोड़ परिवार यानि 25 करोड़ लोगों को फायदा होगा। राहुल गांधी ने कहा कि हम दो तरह का हिंदुस्तान नहीं चाहते हैं। गरीबों को भी न्याय मिलना चाहिए।
प्रियंका बोलीं, महिलाओं के खाते में पैसे जाने की खुशी
सबसे बड़ी ख़ुशी तो मुझे इस बात की हो रही है की ‘न्याय’ योजना के ज़रिए ₹72000 सालाना 5 करोड़ घरों में महिलाओं के खातों में भेजे जाएँगे!
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 26, 2019
राहुल ने 'न्याय' को बताया गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक
They did Demonetisation and Gabbar Singh Tax.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 26, 2019
We will give NYAY and a real GST.
NYAY= Surgical Strike on Poverty = 72,000 Rs a year to India’s poorest 20%
न्यूनतम आय गारंटी योजना के तहत हर गरीब परिवार की मासिक कमाई 12 हजार रुपये तक पहुंचाई जाएगी। उदाहरण के लिए अगर आपकी आय 7000 रुपये मासिक है तो फिर कांग्रेस सरकार की ओर से 5000 रुपए दिए जाएंगे। अगर आपकी मासिक आय 2 हजार रुपये है तो कांग्रेस की सरकार आपको 10 हजार रुपये देकर 12 हजार रुपये की न्यूनतम आय की श्रेणी में लाने का काम करेगी। अगर आपकी न्यूनतम आय 12 हजार रुपये को पार कर जाती है तो आप इस सुविधा के हकदार नहीं रहेंगे।
बता दें कि पैसे सीधे आपके बैंक अकाउंट में आएंगे। ऐसे में बैंक के पास ऑनलाइन सभी जानकारियां होंगी। आसान भाषा में समझें तो जिन लोगों की मासिक कमाई 12 हजार रुपये से कम है उन्हें सरकार एक मोटी रकम की मदद करेगी। राहुल गांधी की इस स्कीम के अनुसार एक व्यक्ति के लिए 72,000 रुपये रिजर्व किए गए हैं। इस योजना में यह जरूरी नहीं होगा कि एक परिवार को सालान 72 हजार रुपये की रकम पूर्ण रूप से मिल जाएगी।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: पीएम मोदी सिर्फ कैमरे के लिए जीते हैं - राहुल गांधी
दैनिक भास्कर हिंदी: रांची: राहुल गांधी ने पीएम पर साधा निशाना, कहा- वायुसेना के हिस्से का पैसा चुरा कर अंबानी को दिये
दैनिक भास्कर हिंदी: करीना कपूर खान का वीडियो वायरल, राहुल गांधी को करना चाहती थी डेट
दैनिक भास्कर हिंदी: धुले-मुंबई में होगी राहुल गांधी की सभा, पीएम के ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम से विपक्ष खफा
दैनिक भास्कर हिंदी: राहुल गांधी-येचुरी के खिलाफ जल्द जारी होगा समन - मझगांव कोर्ट ने शुरु की कार्यवाही