6 नए IIT कैंपस के लिए 7000 करोड़ रुपए मंजूर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूनियन कैबिनेट ने देश में 6 नए इंडियन इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालाजी (IIT) के स्थाई कैंपस बनाने के लिए 7000 करोड़ रुपए से अधिक के बजट को मंजूरी दे दी है। एक बयान में बताया गया कि ये IIT कैंपस तिरुपति (आंध्रप्रदेश), पलक्कड (केरल), धारवाड़ (कर्नाटक), जम्मू (जम्मू एंड कश्मीर), भिलाई (छत्तीसगढ़) और गोवा में स्थापित किए जाने हैं। इन कैंपसों में 1200 छात्रों को एकेडमिक सेसन 2020-21 से प्रवेश दिए जाने की योजना है।
ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट मिनिस्टर प्रकाश जावड़ेकर ने इसकी अपने ट्विटर एकाउन्ट पर डाली पोस्ट में कहा, "" छह नए आईआईटी के स्थाई परिसर निर्माण के प्रस्ताव को कैबिनेट ने हरी झंडी दिखाई है।"" फिलहाल ये संस्थान अस्थाई कैंपसों में चलाए जा रहे हैं, जिनमें पढ़ने वाले कुल स्टूडेंट्स की संख्या 1530 है। स्थाई भवन के कंस्ट्रक्शन के साथ ही यह संख्या बढ़ कर 7200 हो जाएगी।
सेंट्रल कैबिनेट ने 24 अक्टूबर को देश के विभिन्न हिस्सों में बनाए जाने वाले छह स्थाई IIT कैंपस के निर्माण के लिए 7002 करोड़ रुपए का बजट स्वीकार किया था। इन्हें 31 मार्च 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। तिरुपति और पलक्कड IITs में एकेडमिक सत्र 2015-16 से अस्थाई कैंपस में शुरू हो गया था, जबकि धारवाड़, भिलाई, जम्मू और गोवा कैंपस में एकेडमिक सत्र 2016-17 में शुरू हुआ।
डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट में (DPR) में सात सालों में परमानेंट कैंपस बनाए जाने पर लगभग 20,304 करोड़ रुपए की जरूरत बताई गई थी। नए आईआईटी भवन में तीन साउथ इंडिया में हैं। इनमें केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश को आईआईटी मिले हैं। वहीं नार्थ में जम्मूू कश्मीर को और पश्चिम में गोवा को आईआईटी मिला है। सेंट्रल इंडिया में सिर्फ एक आईआईटी भिलाई मिला है। इन सभी के पास अपने भवन नहीं थे और ये अभी तक अस्थाई कैंपस में चल रहे हैं। मप्र में केवल एक आईआईटी इंदौर में हैं। भोपाल में एनआईटी होने के करण आईआईटी सेंक्शन नहीं हो पाया है।
Created On :   27 Oct 2017 11:15 PM IST