- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan gave tips - Carrots help against pollution related harm to health
दैनिक भास्कर हिंदी: मंत्री हर्षवर्धन ने दी टिप्स - गाजर खाओ और प्रदूषण से राहत पाओ

हाईलाइट
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन सिंह ने लोगों को दी गाजर खाने की सलाह
- प्रदूषण से होने वाली बिमारियों से बचाता है गाजर : डॉ हर्षवर्धन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR क्षेत्रों में लोगों का सांस लेना भी मुश्किल होता जा रहा है। जानलेवा प्रदूषण के चलते लोगों को मास्क पहनकर अपने घरों से बाहर निकलना पड़ रहा है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन सिंह ने इस हानिकारक प्रदूषण से बचने के लिए लोगों को हेल्दी टिप्स दी है। हर्षवर्धन ने अपने ट्वीट में लोगों को गाजर खाने की सलाह दी है। उनके मुताबिक गाजर खाने से प्रदूषण के कारण होने वाली बीमारियों से बचा जा सकता है।
#EatRightIndia_34
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) November 3, 2019
Eating carrots helps the body get Vitamin A, potassium, & antioxidants which protect against night blindness common in India. Carrots also help against other pollution-related harm to health.#EatRightIndia @PMOIndia @MoHFW_INDIA @fssaiindia pic.twitter.com/VPjVfiMpR8
स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन सिंह ने अपने ट्विटर में एक ग्राफिकल इमेज शेयर की है। इस इमेज के साथ उन्होंने लिखा है कि गाजर खाने से शरीर को विटामिन A, पोटेशियम, और एंटीऑक्सीडेंट प्राप्त करने में मदद मिलती है। यह सभी रतौंधी से बचाव करते हैं। उन्होंने बताया कि गाजर स्वास्थ्य के लिए प्रदूषण से संबंधित होने वाले अन्य नुकसानों के खिलाफ लड़ने में भी मदद करता है।
दिल्ली में ऑड-ईवन सिस्टम लागू
दिल्ली NCR में प्रदूषण को कम के लिए केजरीवाल सरकार ने अपना पुराना ऑड-ईवन फॉर्मूला सुबह 8 बजे से दोबारा शुरू कर दिया है। यह फॉर्मूला 15 नवंबर तक के लिए लागू किया गया है। सरकार उम्मीद कर रही है कि इससे सड़कों पर गाड़ियां कम निकलेगी तो धुआं भी कम निकलेगा। इस तरह विषैले प्रभाव से दिल्लीवासियों को कुछ राहत मिल सकती है।
Odd-even vehicle scheme comes into force in Delhi, it will continue till 15th November. pic.twitter.com/p3fLKxJcn9
— ANI (@ANI) November 4, 2019
महिलाओं को छूट
महिलाओं को ऑड-ईवन सिस्टम पर छूट दी गई है। कार में सफर कर रही अकेली महिला या बच्चे के साथ जा रही महिलाओं पर नियम लागू नहीं होगा। सरकार ने दोपहिया वाहनों को भी छूट दी है। वहीं रविवार 10 नवंबर को ये नियम लागू नहीं होगा। दूसरे राज्य के वाहन चालक अगर दिल्ली आते हैं तो उनपर भी नियम लागू होगा।
लगेगा चार हजार जुर्माना
केजरीवाल सरकार ऑड-ईवन के चलते ऑफिसों के समय भी बदल दिए हैं। 20 विभाग सुबह 9.30 से शाम 6 बजे तक खुलेंगे। जबकि कुछ 10.30 से रात 7 बजे तक। वहीं नियम उल्लंघन करने वालों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चार हजार जुर्माना लगेगा।
चलेंगी अतिरिक्त बसें
ऑड-ईवन से जनता को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए सरकार ने 500 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है। वहीं कैब कंपनियों को निर्देश दिए गए हैं कि योजना के दौरान सवारियों से ज्यादा किराया न वसूला जाए।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली की फिज़ा में बढ़ा जहर, आज 924 के खतरनाक स्तर पर प्रदूषण
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली में बिगड़ी एयर क्वालिटी, 32 फ्लाइट डायवर्ट, नोएडा में स्कूल बंद
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली में एयर पॉल्यूशन के कारण भारत-बांग्लादेश के बीच पहला टी-20 मैच हो सकता है रद्द
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली के प्रदूषण पर छिड़ा घमासान, AAP-BJP ने एक दूसरे पर फोड़ा ठीकरा
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली में हवा बनी जहर, सीएम केजरीवाल ने बांटे छात्रों को मास्क