केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने की इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ बैठक,कल पूरे देश में होगा मॉक ड्रिल

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने की इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ बैठक,कल पूरे देश में होगा मॉक ड्रिल
कोरोना समीक्षा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने की इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ बैठक,कल पूरे देश में होगा मॉक ड्रिल
हाईलाइट
  • कोविड कहर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने वर्चुअली COVID19 स्थिति और तैयारियों के संबंध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ बैठक की। शुक्रवार को भारतीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री के साथ बैठक की। मीटिंग में मंत्री ने कोरोना के खतरे को देखते हुए अस्पतालों की व्यवस्था और हेल्थ सेक्टर में आने वाली समस्याओं से निपटने के लिए और संक्रमण को देखते हुए पहले से ही तैयार रहने के आदेश दिए। इसके साथ ही मंत्री ने कहा कि  मंगलवार 27 दिसंबर को देशभर के निजी और सरकारी अस्पतालों में मॉक ड्रिल किया जाएगा।मॉक ड्रिल में हॉस्पिटलों में व्यवस्थाओं का पूर्ण रूप से निरीक्षण किया जाएगा। ताकि आने वाले कोरोना के खतरे के लिए पहले से ही  तैयार हो सकें।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया नने बताया कि कल पूरे देश में सभी COVID अस्पतालों में एक मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। इसमें सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री भी अपने स्तर पर हिस्सा लेंगे 

 दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने #COVID के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लेने के लिए एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की

आज से कलबुरगि एयरपोर्ट पर स्टाफ और यात्रियों का मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। यह निर्णय बाहर के देशों में कोविड के फैलने और राज्य सरकार के दिशा निर्देशों को देखते हुए लिया है। 

Created On :   26 Dec 2022 1:35 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story